बेतिया: कोरोना की रोकथाम के लिए जिले के नरकटियागंज में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण जारी है. 9 मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण हो रहा है. युवक और युवती बड़े उत्साह के साथ टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने पहुंच रहे हैं. हालांकि कुछ युवाओं में वैक्सीन की डोज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होने पर थोड़ी नाराजगी भी है.
इसे भी पढ़े:दरभंगा: घाटे में कब तक चलेंगी निजी बसें? सवारी कम होने से डीजल तक के नहीं निकल रहे पैसे
वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में उत्साह
युवक और युवती वैक्सीन लगवाने को लेकर लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं वैक्सीन की कमी होने से कई लोगों में नाराजगी भी है. कुछ लोगों ने कहा कि स्लॉट बुक करने में भी काफी परेशानी हो रही है. स्लॉट का कोई समय नहीं है. जिसके चलते देर रात्रि तक मोबाईल लेकर स्लॉट बुक करने लिए बैठना पड़ता है. वहीं टीका ले रहे सद्दाम हुसैन ने बताया कि वैक्सीन लेने के बाद वह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. स्लॉट काफी मशक्कत के बाद बुक किया हूं. उन्होंने प्रशासन से अपील किया कि वैक्सीन बुकिंग स्लॉट को थोड़ा और आसान करें.
इसे भी पढ़े:बड़ी खबर: महाराष्ट्र से बिहार आने वाली ये 10 स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी
हाईस्कूल प्रांगण में चल रहा है वैक्सीनेशन सेंटर
बता दें कि नरकटियागंज के सभी पीएचसी सेंटरों के वैक्सीनेशन हाइ स्कूल के प्रांगण में चल रहा है. जिसमें फिलहाल 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नरकटियागंज में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. टीकाकरण की रफ्तार काफी तेज है. वहीं टीका लेने आए लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था को लेकर प्रशंसा की.