बेतियाः नरकटियागंज नगर के वार्ड नंबर-4 में ई-रिक्शा चालक की बिजली के शॉर्ट सर्किट की चपेट में आने से मौत हो गई है. दरअसल, नरकटियागंज के वार्ड नंबर- 4 नंदपुर निवासी खुर्शीद अंसारी सुबह उठकर ई-रिक्शा को चार्ज में लगा रहा था. इस दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण करेंट की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
शॉर्ट सर्किट की चपेट में आने से ई-रिक्शा चालक की मौत
दरअसल ई-रिक्शा चालक सुबह-सुबह अपनी ई- रिक्शा को चार्ज में लगाने गया था. तभी अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण करेंट की चपेट में आ गया. बताया जा रहा है कि बीती रात से ही बारिश हो रही थी. इसी कारण ई-रिक्शा चार्ज करने के दौरान शॉर्ट सर्किट हो गया और चालक खुर्शीद अंसारी उसकी चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक खुर्शीद अंसारी ई- रिक्शा चलाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करना था. मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. वहींं, इस मौत से बच्चे और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.