ETV Bharat / state

Murder In Bettiah : बेतिया में प्रेमी का अपहरण कर टुकड़ों में काटा.. फिर बोरा में बंद कर फेंक दिया - ईटीवी भारत बिहार

Crime In Bettiah बेतिया में एक युवक की नृशंस हत्या की गयी है. आरोप लगाया जा रहा है कि अपहरण कर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

bettiah Etv Bharat
bettiah Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 5:39 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बिहार के बेतिया में युवक का शव बरामद हुआ (Murder In Bettiah) है. आरोप लगाया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर दी गई है. मृत युवक के पिता के आवेदन पर बानुछापर ओपी में एफआईआर दर्ज किया गया है. बता दें कि चार दिन पहले युवक का अपहरण हुआ था और उसका आज नहर से बोरा में भरा हुआ शव मिला है. शरीर को टुकड़ों में काटा गया था.

ये भी पढ़ें - bagaha crime news: नाबालिग की तलाश में बगहा पहुंची दिल्ली पुलिस, दो लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

अपहृत युवक का शव मिला : बता दें कि बानुछापर ओपी अंतर्गत औरहिया शिव टोला गांव के राजेश कुशवाहा के बेटे सोनू कुमार का एक मार्च को रात्रि में अपहरण हो गया था. जिसकी शिकायत राजेश कुशवाहा ने थाना में कर दी थी. आज अपहृत युवक का शव मिला है. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले ली है. लेकिन ग्रामीणों में आक्रोश हैं. ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

बेतिया में प्रेमी की हत्या! : परिजनों का कहना है कि हमलोग पुलिस को बताये थे कि युवक को एक घर में रखा गया है. पुलिस वहां गई लेकिन ताला तोड़कर घर की तलाशी नहीं ली और आज सोनू का शव मिला है. उन्होंने थाने में लिखित आवेदन दिया है कि उनके बेटे की हत्या की गई है. हत्या का आरोप गांव के ही 10 लोगों पर है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है.

''एक लड़की मेरे बेटे को घर से बुलाकर ले गई. उसी दिन से मेरा बेटा गायब था और आज उसका शव मिला है. अपराधियों ने युवक की बेरहमी से हत्या की है. युवक को टुकड़ों में काटकर बोरा में डाल नहर में फेंक दिया है. उस लड़की से 1 वर्ष से मेरे बेटे का प्रेम प्रसंग चल रहा था.''- राजेश कुशवाहा, मृतक के पिता

इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर चार थाना की पुलिस पहुंची हुई है. स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है. घटनास्थल पर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे चार थाना के दल बल के साथ तफ्तीश में जुट गए हैं. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बिहार के बेतिया में युवक का शव बरामद हुआ (Murder In Bettiah) है. आरोप लगाया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर दी गई है. मृत युवक के पिता के आवेदन पर बानुछापर ओपी में एफआईआर दर्ज किया गया है. बता दें कि चार दिन पहले युवक का अपहरण हुआ था और उसका आज नहर से बोरा में भरा हुआ शव मिला है. शरीर को टुकड़ों में काटा गया था.

ये भी पढ़ें - bagaha crime news: नाबालिग की तलाश में बगहा पहुंची दिल्ली पुलिस, दो लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

अपहृत युवक का शव मिला : बता दें कि बानुछापर ओपी अंतर्गत औरहिया शिव टोला गांव के राजेश कुशवाहा के बेटे सोनू कुमार का एक मार्च को रात्रि में अपहरण हो गया था. जिसकी शिकायत राजेश कुशवाहा ने थाना में कर दी थी. आज अपहृत युवक का शव मिला है. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले ली है. लेकिन ग्रामीणों में आक्रोश हैं. ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

बेतिया में प्रेमी की हत्या! : परिजनों का कहना है कि हमलोग पुलिस को बताये थे कि युवक को एक घर में रखा गया है. पुलिस वहां गई लेकिन ताला तोड़कर घर की तलाशी नहीं ली और आज सोनू का शव मिला है. उन्होंने थाने में लिखित आवेदन दिया है कि उनके बेटे की हत्या की गई है. हत्या का आरोप गांव के ही 10 लोगों पर है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है.

''एक लड़की मेरे बेटे को घर से बुलाकर ले गई. उसी दिन से मेरा बेटा गायब था और आज उसका शव मिला है. अपराधियों ने युवक की बेरहमी से हत्या की है. युवक को टुकड़ों में काटकर बोरा में डाल नहर में फेंक दिया है. उस लड़की से 1 वर्ष से मेरे बेटे का प्रेम प्रसंग चल रहा था.''- राजेश कुशवाहा, मृतक के पिता

इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर चार थाना की पुलिस पहुंची हुई है. स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है. घटनास्थल पर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे चार थाना के दल बल के साथ तफ्तीश में जुट गए हैं. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.