पश्चिम चंपारण(बेतिया): शिकारपुर थाना के सोफवा गांव में नाबालिग युवक ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है. आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार के बाद युवक को बचा लिया.
युवक की पहचान शिकारपुर थाना के सोफवा गांव निवासी अबुलैश के रुप में की गई है. चिकित्सकों ने उपचार के बाद अबुलैश को खतरे से बाहर बताया गया है.
पारिवारिक विवाद में जान देने की कोशिश
इस मामले में परिजनों ने कि बताया कि अबुलैश ने परिवारिक समस्याओं से परेशान था. इस कारण उसने खुदकुशी करने का प्रयास किया है. हालांकि उसे बहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.