ETV Bharat / state

बगहा: आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की हुई शुरुआत, लोगों को मिला योजनाओं का लाभ

author img

By

Published : May 22, 2022, 11:08 PM IST

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Your Government Your Door Program) का दोन के दुर्गम इलाके से आगाज किया गया. यह कार्यक्रम अन्य सुदूरवर्ती पंचायतों में भी आयोजित किया जाएगा. सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जन जन तक सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को पहुचाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई है. लिहाजा ऑन दी स्पॉट सैकड़ों लाभुकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मुहैया कराया गया. पढ़ें पूरी खबर...

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

बगहा: बिहार के पश्चिमी चंपारण में सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की मुहिम (Your Government Your Door Program Started in Bagaha) जिला प्रशासन ने शुरू की है. जिसका रोड मैप आईएएस दीपक कुमार मिश्रा ने तैयार किया है. इसके तहत इंडो नेपाल सीमा पर स्थित रामनगर प्रखंड के सुदूरवर्ती आदिवासी दोन इलाके के दो पंचायतों क्रमशः बनकटवा और नौरंगिया को शुरुआती दौर के लिए चयन किया गया है. इसी क्रम में शनिवार को केंद्र और राज्य सरकार के सभी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न विभागों के दर्जनों स्टॉल लगाए गए, जिसमें ऑन द स्पॉट फैसला लेते हुए सैकड़ो लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया गया.

ये भी पढ़ें- डीएम कुंदन कुमार ने किया जीएमसीएच का निरीक्षण, ऑक्सीजन प्लांट के फंक्शनल मिलने पर जताया संतोष

'आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम: इस ग्रामीण विकास शिविर के माध्यम से बनकटवा, करमहिया एवं नौरंगिया दोन पंचायत के ग्रामीणों के विभिन्न मामलों का निष्पादन भी हुआ. बता दें कि आवास योजना, जाति निवास और आय प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, जीविका समेत कृषि और विद्युत व स्वास्थ्य विभाग समेत दर्जनों स्टॉल लगाए गए थे. जिसमें स्वास्थ्य के 150, कृषि के 78, पशुपालन के 117, मनरेगा के 28, पेंशन बायोमीट्रिक के 20 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ. साथ ही 250 लाभुकों के बीच राशन कार्ड और 03 लाभुकों के बीच ट्राई साइकिल एवं दर्जनों व्यक्तियों के बीच दिव्यांगता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.

ग्रामीण विकास शिविर का उद्घाटन: जिलाधिकारी कुंदन कुमार (District Magistrate Kundan Kumar) द्वारा फीता काटकर ग्रामीण विकास शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया. उसके बाद डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा, राजस्व विभाग, आपूर्ति विभाग, पशुपालन विभाग, जीविका, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों द्वारा लगाए गए शिविरों का मुआयना किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों व कर्मियों एवं लाभुकों से विभिन्न योजनाओं आदि की जानकारी ली. शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में प्राकृतिक छटां के बीच ग्रामीण विकास शिविर का आयोजन किया गया है.

'इस तरह के सफल शिविर का आयोजन आगे भी निर्धारित समय पर किया जाएगा ताकि दोन क्षेत्र की तस्वीर को बदला जा सके. सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभुकों को समयबद्ध तरीके से आसानी से मिले इसका हर संभव प्रयास किया जा रहा है. यहां के लोगों के जीविकोपार्जन के स्कोप को बढ़ाने के लिए तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है. सभी की जिन्दगी कैसे बेहतर हो, इस दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. आने वाली पीढ़ियों की आंखों में बड़े सपने हो और वे निरंतर आगे बढ़ते रहे. दोन क्षेत्र की बेहतरी के लिए, आने वाली पीढ़ियों के लिए हम सभी को संकल्प लेकर मिलजुल कर कार्य करना होगा.' - कुंदन कुमार, जिलाधिकारी

लेमन जूस प्रोसेसिंग प्लांट की होगी स्थापना: डीएम ने कहा कि उक्त दोनों पंचायत अंतर्गत दोन क्षेत्र के 500 परिवारों को नाबार्ड के तहत 03 करोड़ 34 लाख रुपये की योजना से लाभान्वित किया जाएगा. इसके तहत आम का बगान, नींबू, मधुमख्खी, मशरूम का उत्पादन कराया जाना है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही एक बड़ा हनी प्रोसेसिंग प्लांट और लेमन जूस प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना भी की जाएगी. आपको बता दें कि अतिमहत्वकांक्षी योजनाओं के ऑन द स्पॉट क्रियान्वयन से आदिवासी बहुल इलाके के लोगों में काफी खुशी देखी गई. स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह अधिकारियों का मेला लगता रहे तो दोन का यह दुर्गम इलाका भी जन्नत बन जायेगा.

ये भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी पश्चिम चंपारण के DM कुंदन कुमार को करेंगे सम्मानित

ये भी पढ़ें- DM और SP ने लिया कोरोना का टीका, कहा- पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बगहा: बिहार के पश्चिमी चंपारण में सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की मुहिम (Your Government Your Door Program Started in Bagaha) जिला प्रशासन ने शुरू की है. जिसका रोड मैप आईएएस दीपक कुमार मिश्रा ने तैयार किया है. इसके तहत इंडो नेपाल सीमा पर स्थित रामनगर प्रखंड के सुदूरवर्ती आदिवासी दोन इलाके के दो पंचायतों क्रमशः बनकटवा और नौरंगिया को शुरुआती दौर के लिए चयन किया गया है. इसी क्रम में शनिवार को केंद्र और राज्य सरकार के सभी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न विभागों के दर्जनों स्टॉल लगाए गए, जिसमें ऑन द स्पॉट फैसला लेते हुए सैकड़ो लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया गया.

ये भी पढ़ें- डीएम कुंदन कुमार ने किया जीएमसीएच का निरीक्षण, ऑक्सीजन प्लांट के फंक्शनल मिलने पर जताया संतोष

'आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम: इस ग्रामीण विकास शिविर के माध्यम से बनकटवा, करमहिया एवं नौरंगिया दोन पंचायत के ग्रामीणों के विभिन्न मामलों का निष्पादन भी हुआ. बता दें कि आवास योजना, जाति निवास और आय प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, जीविका समेत कृषि और विद्युत व स्वास्थ्य विभाग समेत दर्जनों स्टॉल लगाए गए थे. जिसमें स्वास्थ्य के 150, कृषि के 78, पशुपालन के 117, मनरेगा के 28, पेंशन बायोमीट्रिक के 20 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ. साथ ही 250 लाभुकों के बीच राशन कार्ड और 03 लाभुकों के बीच ट्राई साइकिल एवं दर्जनों व्यक्तियों के बीच दिव्यांगता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.

ग्रामीण विकास शिविर का उद्घाटन: जिलाधिकारी कुंदन कुमार (District Magistrate Kundan Kumar) द्वारा फीता काटकर ग्रामीण विकास शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया. उसके बाद डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा, राजस्व विभाग, आपूर्ति विभाग, पशुपालन विभाग, जीविका, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों द्वारा लगाए गए शिविरों का मुआयना किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों व कर्मियों एवं लाभुकों से विभिन्न योजनाओं आदि की जानकारी ली. शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में प्राकृतिक छटां के बीच ग्रामीण विकास शिविर का आयोजन किया गया है.

'इस तरह के सफल शिविर का आयोजन आगे भी निर्धारित समय पर किया जाएगा ताकि दोन क्षेत्र की तस्वीर को बदला जा सके. सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभुकों को समयबद्ध तरीके से आसानी से मिले इसका हर संभव प्रयास किया जा रहा है. यहां के लोगों के जीविकोपार्जन के स्कोप को बढ़ाने के लिए तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है. सभी की जिन्दगी कैसे बेहतर हो, इस दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. आने वाली पीढ़ियों की आंखों में बड़े सपने हो और वे निरंतर आगे बढ़ते रहे. दोन क्षेत्र की बेहतरी के लिए, आने वाली पीढ़ियों के लिए हम सभी को संकल्प लेकर मिलजुल कर कार्य करना होगा.' - कुंदन कुमार, जिलाधिकारी

लेमन जूस प्रोसेसिंग प्लांट की होगी स्थापना: डीएम ने कहा कि उक्त दोनों पंचायत अंतर्गत दोन क्षेत्र के 500 परिवारों को नाबार्ड के तहत 03 करोड़ 34 लाख रुपये की योजना से लाभान्वित किया जाएगा. इसके तहत आम का बगान, नींबू, मधुमख्खी, मशरूम का उत्पादन कराया जाना है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही एक बड़ा हनी प्रोसेसिंग प्लांट और लेमन जूस प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना भी की जाएगी. आपको बता दें कि अतिमहत्वकांक्षी योजनाओं के ऑन द स्पॉट क्रियान्वयन से आदिवासी बहुल इलाके के लोगों में काफी खुशी देखी गई. स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह अधिकारियों का मेला लगता रहे तो दोन का यह दुर्गम इलाका भी जन्नत बन जायेगा.

ये भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी पश्चिम चंपारण के DM कुंदन कुमार को करेंगे सम्मानित

ये भी पढ़ें- DM और SP ने लिया कोरोना का टीका, कहा- पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.