बगहाः जिले से एक खबर सामने आई है. जहां यूपी से ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. साथ ही ससुराल में घर के बाहर युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना भितहा थाना क्षेत्र की है. वहीं, मृतक की पहचान योगीन्द्र मुशहर उतर प्रदेश के पडरौना रौजा शाहपुर निवासी के रूप में की गई है.
यूपी से ससुराल आया था युवक
बताया जा रहा है कि मृतक योगीन्द्र मुशहर उत्तर प्रदेश के पडरौना रौजा शाहपुर से शुक्रवार कि सुबह भितहा थाना क्षेत्र के चिलवनिया आया और जमुनिया गांव में अपने चचेरे भाई से मिलने गया. जहां खाने-पीने के बाद वह सो गया. वहीं, शनिवार को ससुराल वालों ने खोजबीन शुरू की, तो योगीन्द्र मुशहर का शव मिला.
अनुमंडल अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची भितहा थाना पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
शराब पीने से मौत होने का अंदेशा
प्रथम दृष्टया मिली जानकारी के मुताबिक शराब पीने और उसके जहरीली होने की वजह से योगीन्द्र की मौत होने की संभावना जताई जा रही है. जिसकी पुष्टि वाहन चालक और स्थानीय ग्रामीण ने भी किया है. वहीं, परिजन चचेरे भाई समेत ससुरालवालों पर जहर देकर हत्या की आशंका जता रहे है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.