बेतिया: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) को लेकर व्याप्त आशंकाओं के बावजूद दुर्गोत्सव (Navratri 2021) को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. लगभग सभी पूजा कमेटियों ने दुर्गा पूजा की तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, बिहार के बेतिया जिले में भी विभिन्न कमेटियों द्वारा पूजा पंडालों का निर्माण पूरा कर लिया गया है. श्रद्धालु भव्य तरीके से डोली यात्रा निकालते हुए बेल वृक्ष का वरण कर माता रानी को पंडाल में आमंत्रित करने पहुंचे.
इसे भी पढ़ें: Navratri 2021: सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा, जानिए माता रानी के मंत्र, आरती और पूजन विधि
महाषष्टि (Seventh Day Of Navratri) के उपलक्ष्य पर बेल के पेड़ का पूजन कर माता रानी को पंडाल में पधारने के लिए आमंत्रित किया गय. इस दौरान भक्त जय माता दी जयकारे के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से डोली यात्रा निकाल रहे हैं. महासप्तमी के दिन नवपत्रिका प्रवेश के साथ मां दुर्गा का पट पूजन के बाद खोल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बिहार में भी गूंजने लगा बंगाल के ढाक का ताल, अलग-अलग तरीकों से हो रही मां दुर्गा की पूजा
पंडालों में बनायी गयी प्रतिमा को मूर्तिकारों ने सोमवार को अंतिम रूप देने का काम किया. वहीं मूर्तिकार के घर बनाये गये प्रतिमाओं को श्रद्धालु देर शाम पंडाल में ले आए. इस वर्ष भी कोविड-19 के गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए पंडालों पर कम भीड़ देखने को मिलेगी. इसे लेकर कमेटी के लोग भी अपने स्तर से तैयार हैं. इसके साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी कराया जा रहा है.
कई पूजा पंडाल के मुख्य द्वार पर कमेटी के वालंटियर तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही लोगों को मास्क लगाकर ही पंडाल में प्रवेश करने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मां दुर्गे का दर्शन करने का आग्रह किया जाएगा. जिससे सरकार के माध्यम से तय कोविड-19 के आदेशों का पालन कराया जा सके.