ETV Bharat / state

Bagaha Harinagar Sugar Mill में शॉर्ट सर्किट से जेसीबी में लगी आग, दम घुटने से ट्रक चालक की मौत - बगहा न्यूज

पश्चिमी चंपारण जिला के हरिनगर शुगर मिल में काम पर लगे एक जेसीबी में अचानक आग लग (Truck Driver Died After JCB Fire In Bagaha) गई. जिसके बाद वहां काफी अफरा-तफरी मच गई. इसी बीच एक कर्मी घबरा कर वहां गिर गया और बाद में उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

जेसीबी में आग लगने ट्रक चालक की मौत
जेसीबी में आग लगने ट्रक चालक की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2023, 2:10 PM IST

शुगर मिल में शॉर्ट सर्किट से जेसीबी में लगी आग

पश्चिमी चंपारणः बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला के रामनगर में हरिनगर शुगर मिल्स लिमिटेड में कार्यरत एक कर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद हड़कंप मच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है की कर्मी ट्रक ड्राइवर था.

ये भी पढ़ेंः पश्चिमी चंपारण में आग से कई घर जलकर राख, गेहूं और धान समेत नकदी भी जले

जेसीबी में लगी आग से मची अफरा-तफरीः से जानाकरी के मुताबिक बीती रात हरिनगर शुगर मिल में कार्यरत ट्रक चालक की अचानक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कई दिनों से शुगर मिल में जेसीबी के द्वारा ट्रकों में बगास भरा जा रहा था. उसी क्रम में अचानक जेसीबी में सॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. आग की तेज लपटों और धुवों के कारण पूरा क्षेत्र धुआं-धुआं हो गया. इस दौरान वहां काफी अफरा-तफरी मच गई.

ट्रक चालक की बिगड़ी तबीयतः लोगों का कहना है कि घटना के बाद ट्रक चालक घबरा गया और उसका दम घुटने लगा. इसी बीच अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह वहीं पर गिर पड़ा. जिसके बाद पास में मौजूद अन्य चालकों ने आनन-फानन में उसे चीनी मिल के ही अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत में कुछ सुधार नहीं हुआ तो उसे रामनगर पीएचसी लाया गया, जहां मौके पर मौजूद डॉ राजेश कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः मृतक की पहचान सपही जबका निवासी आनंद श्रीवास्तव के रूप में की गई है. अन्य चालकों ने बताया कि दम घुटने के कारण इसकी मौत हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है.

" हमारे यहां पीएचसी में मिल के कर्मी के लेकर लोग आए थे, जब हमने जांच की तो वो पहले से ही मरे हुए थे. मौत कैसे हुई ये तो पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगा"- डॉ. राजेश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी

शुगर मिल में शॉर्ट सर्किट से जेसीबी में लगी आग

पश्चिमी चंपारणः बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला के रामनगर में हरिनगर शुगर मिल्स लिमिटेड में कार्यरत एक कर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद हड़कंप मच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है की कर्मी ट्रक ड्राइवर था.

ये भी पढ़ेंः पश्चिमी चंपारण में आग से कई घर जलकर राख, गेहूं और धान समेत नकदी भी जले

जेसीबी में लगी आग से मची अफरा-तफरीः से जानाकरी के मुताबिक बीती रात हरिनगर शुगर मिल में कार्यरत ट्रक चालक की अचानक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कई दिनों से शुगर मिल में जेसीबी के द्वारा ट्रकों में बगास भरा जा रहा था. उसी क्रम में अचानक जेसीबी में सॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. आग की तेज लपटों और धुवों के कारण पूरा क्षेत्र धुआं-धुआं हो गया. इस दौरान वहां काफी अफरा-तफरी मच गई.

ट्रक चालक की बिगड़ी तबीयतः लोगों का कहना है कि घटना के बाद ट्रक चालक घबरा गया और उसका दम घुटने लगा. इसी बीच अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह वहीं पर गिर पड़ा. जिसके बाद पास में मौजूद अन्य चालकों ने आनन-फानन में उसे चीनी मिल के ही अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत में कुछ सुधार नहीं हुआ तो उसे रामनगर पीएचसी लाया गया, जहां मौके पर मौजूद डॉ राजेश कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः मृतक की पहचान सपही जबका निवासी आनंद श्रीवास्तव के रूप में की गई है. अन्य चालकों ने बताया कि दम घुटने के कारण इसकी मौत हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है.

" हमारे यहां पीएचसी में मिल के कर्मी के लेकर लोग आए थे, जब हमने जांच की तो वो पहले से ही मरे हुए थे. मौत कैसे हुई ये तो पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगा"- डॉ. राजेश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.