ETV Bharat / state

बगहा: वीटीआर क्षेत्र से शीशम की बेशकीमती लकड़ी जब्त, तस्कर और ट्रैक्टर ड्राइवर फरार - Etv Bharat Bihar Hindi Samachar

बगहा के वीटीआर वन क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने (Wood Load Tractor Seized In Bagaha) ट्रैक्टर पर लोड 25 शीशम की गुल्लियों को जब्त किया है. हालांकि इस दौरान वन विभाग की टीम को देखकर ट्रैक्टर ड्राइवर और तस्कर मौके से भागने में सफल रहे. जब्त की गई लकड़ी वन परिक्षेत्र के होने की संभावना जतायी जा रही है. वन विभाग की टीम और पुलिस, फरार तस्कर और ड्राइवर की तलाश में जुट गई है. पढ़िए पूरी खबर..

वन विभाग ने एक ट्रैक्टर लकड़ी जब्त किया
वन विभाग ने एक ट्रैक्टर लकड़ी जब्त किया
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 8:17 PM IST

पश्चिम चंपारण (बगहा): बिहार के बगहा में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से (Cutting And Smuggling Of Trees In Bagaha) बेशकीमती पेड़ों की कटाई और तस्करी बदस्तूर जारी है. लकड़ी तस्करों का सिंडिकेट काफी सक्रिय है. ऐसे में रामनगर रेंज के वन कर्मियों ने बड़ी (Ramnagar Forest Department Action In VTR) कार्रवाई करते हुए एक (Wood Load Tractor Seized In Bagaha) ट्रैक्टर ट्राली समेत लाखों की लकड़ियां ज़ब्त की है. इस दौरान ट्रैक्टर चालक और तस्कर मौके से फरार हो गए. वीटीआर वन क्षेत्र के रामनगर रेंज से वन विभाग ने ट्रैक्टर पर लदे 25 पीस शीशम की गुल्लियों को जब्त किया है.

ये भी पढ़ें- West Champaran News: गंडक नदी में डूबी 24 लोगों से भरी नाव, तीन शव बरामद

रामनगर थाना क्षेत्र के दुर्गानगर रोड में रामनगर रेंज के वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लकड़ियों की तस्करी का खुलासा किया. इस दौरान वन विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर पर लदे 25 शीशम के बोटे (गुल्लियों) को बरामद किया है. वहीं, कार्रवाई के दौरान मौके से फरार तस्कर और चालक की तलाश में पुलिस और वन विभाग की टीम जुट गई है. संभावना जताई जा रही है कि उक्त लकड़ियां वन परिक्षेत्र की है. वन विभाग फिलहाल लकड़ियों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मामले की जानकारी देते हुए रामनगर रेंज के वनपाल अशोक कुमार ने बताया कि, जांच की जा रही है कि, यह रैयती जमीन का है या वन क्षेत्र से काटी गई लकड़ी है. जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. बता दें, इससे पहले भी वन क्षेत्र से कीमती लकड़ियों की तस्करी की खबर मिली है. लेकिन लकड़ी तस्कर वन कर्मियों की आंख में धूल झोंकने में माहिर हैं. वहीं, वन क्षेत्र से बेशकीमती पेड़ों की कटाई और तस्करी लगातार जारी है.

ये भी पढ़ें- रात के अंधेरे में मिठाई लेकर शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी, ग्रामीणों ने बनाया बंधक, की पिटाई

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पश्चिम चंपारण (बगहा): बिहार के बगहा में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से (Cutting And Smuggling Of Trees In Bagaha) बेशकीमती पेड़ों की कटाई और तस्करी बदस्तूर जारी है. लकड़ी तस्करों का सिंडिकेट काफी सक्रिय है. ऐसे में रामनगर रेंज के वन कर्मियों ने बड़ी (Ramnagar Forest Department Action In VTR) कार्रवाई करते हुए एक (Wood Load Tractor Seized In Bagaha) ट्रैक्टर ट्राली समेत लाखों की लकड़ियां ज़ब्त की है. इस दौरान ट्रैक्टर चालक और तस्कर मौके से फरार हो गए. वीटीआर वन क्षेत्र के रामनगर रेंज से वन विभाग ने ट्रैक्टर पर लदे 25 पीस शीशम की गुल्लियों को जब्त किया है.

ये भी पढ़ें- West Champaran News: गंडक नदी में डूबी 24 लोगों से भरी नाव, तीन शव बरामद

रामनगर थाना क्षेत्र के दुर्गानगर रोड में रामनगर रेंज के वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लकड़ियों की तस्करी का खुलासा किया. इस दौरान वन विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर पर लदे 25 शीशम के बोटे (गुल्लियों) को बरामद किया है. वहीं, कार्रवाई के दौरान मौके से फरार तस्कर और चालक की तलाश में पुलिस और वन विभाग की टीम जुट गई है. संभावना जताई जा रही है कि उक्त लकड़ियां वन परिक्षेत्र की है. वन विभाग फिलहाल लकड़ियों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मामले की जानकारी देते हुए रामनगर रेंज के वनपाल अशोक कुमार ने बताया कि, जांच की जा रही है कि, यह रैयती जमीन का है या वन क्षेत्र से काटी गई लकड़ी है. जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. बता दें, इससे पहले भी वन क्षेत्र से कीमती लकड़ियों की तस्करी की खबर मिली है. लेकिन लकड़ी तस्कर वन कर्मियों की आंख में धूल झोंकने में माहिर हैं. वहीं, वन क्षेत्र से बेशकीमती पेड़ों की कटाई और तस्करी लगातार जारी है.

ये भी पढ़ें- रात के अंधेरे में मिठाई लेकर शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी, ग्रामीणों ने बनाया बंधक, की पिटाई

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.