बेतिया: महिला दिवस के अवसर पर जिले में महिला पुलिस की ओर से सड़क पर दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें एसपी निताशा गुड़िया ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ हिस्सा लिया. इस दौरान बेतिया एसपी निताशा गुड़िया ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया. इस दौड़ से महिला पुलिसकर्मियों ने महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया. बता दें कि ये दौड़ एसपी कार्यालय से पुलिस लाइन तक की गई.
महिलाओं को दी शुभकामनाएं
बेतिया एसपी निताशा गुड़िया ने कहा कि बेतिया के लोगों ने महिला पुलिसकर्मियों को सड़क पर दौड़ लगाते देखा है. जिससे उन्हें आभास हो गया है कि बेतिया में महिला पुलिसकर्मी बेतिया की सुरक्षा करने में सक्षम है. साथ ही उन्होंने बताया कि मैं इस महिला दिवस पर तमाम जिले के महिलाओं को शुभकामनाएं देती हूं और धन्यवाद करती हूं.
पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
बेतिया एसपी ने लगभग 2 किलोमीटर तक दौड़ का आयोजन किया. साथ ही इस अवसर पर बेतिया एसपी ने उत्कृष्ट काम करने के लिए महिला थाना प्रभारी पूनम कुमारी और अन्य पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.