ETV Bharat / state

एक ने शराबी पति को तो दूसरी ने शराबी भाई और बेटे को भिजवाया दिया जेल

जिले में शराब के खिलाफ महिलाएं भी अब मुखर हो गई है. शराब पीकर घर में आने वाले परिजनों को भी महिलाएं नहीं माफ कर रही है. नगर के अगल-अलग इलाके के दो महिलाओं ने पुलिस को फोन कर परिजनों को जेल भेजवा दिया.

बेतिया
बेतिया
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 3:38 AM IST

बेतिया: बिहार में शराबबंदी कितना हद तक सफल हुआ है इस पर अबतक विमर्श चालू है. सत्ता पक्ष और विपक्ष अपने अपने हिसाब से इसकी व्याख्या करती रहती है. वहीं, बेतिया में शराबबंदी कानून के चलते शराबियों की पुलिसिया क्लास अब उनकी पत्नी और बहन लगा रही हैं. अलग-अलग मामलों में महिलाओं ने अपने चहेतों को शराब पीने के जुर्म में जेल भिजवा दिया.

यह भी पढ़ें: शताब्दी समारोह: बिहार विधानसभा दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार

शराबी पति नशे में कर रहा था गाली गलौज, पत्नी ने फोन कर बुलाई पुलिस
पहला मामला कालीबाग घुसुकपुर मुहल्ले का है. बताया जाता हैं कि घुसुकपुर का गोपालजी प्रसाद शराब पीकर घर आया और अपनी पत्नी से गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. पत्नी संजू देवी पति को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मना. तब संजू ने पुलिस को फोन कर दी. मौके पर पहुंची नगर पुलिस गोपालजी प्रसाद को पकड़ थाना लाई. जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

यह भी पढ़ें: पटना में थम नहीं रहा छिनतई का मामला, व्यवसायी से 8 लाख की चेन की छिनतई

मामा भगिना पी रहे थे शराब, बहन ने बुलाई पुलिस
वहीं, दूसरे में मामले में नगर के कोतवाली चौक काली टोला निवासी रिंकी देवी ने अपने पुत्र सोनू कुमार और भाई पटना कदमकुआं निवासी शाहिल कुमार को जेल भिजवा दी. बताया जाता है कि शाहिल अपने बहन के घर आया था. मामा भगिना घर के छत पर बैठ शराब पी रहे थे. इसी बीच रिंकी की नजर उनपर पड़ गई और रिंकी ने पुलिस को फोन कर दोनों को पकड़वा दिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार भाष्कर ने बताया कि जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया गया है.

बेतिया: बिहार में शराबबंदी कितना हद तक सफल हुआ है इस पर अबतक विमर्श चालू है. सत्ता पक्ष और विपक्ष अपने अपने हिसाब से इसकी व्याख्या करती रहती है. वहीं, बेतिया में शराबबंदी कानून के चलते शराबियों की पुलिसिया क्लास अब उनकी पत्नी और बहन लगा रही हैं. अलग-अलग मामलों में महिलाओं ने अपने चहेतों को शराब पीने के जुर्म में जेल भिजवा दिया.

यह भी पढ़ें: शताब्दी समारोह: बिहार विधानसभा दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार

शराबी पति नशे में कर रहा था गाली गलौज, पत्नी ने फोन कर बुलाई पुलिस
पहला मामला कालीबाग घुसुकपुर मुहल्ले का है. बताया जाता हैं कि घुसुकपुर का गोपालजी प्रसाद शराब पीकर घर आया और अपनी पत्नी से गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. पत्नी संजू देवी पति को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मना. तब संजू ने पुलिस को फोन कर दी. मौके पर पहुंची नगर पुलिस गोपालजी प्रसाद को पकड़ थाना लाई. जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

यह भी पढ़ें: पटना में थम नहीं रहा छिनतई का मामला, व्यवसायी से 8 लाख की चेन की छिनतई

मामा भगिना पी रहे थे शराब, बहन ने बुलाई पुलिस
वहीं, दूसरे में मामले में नगर के कोतवाली चौक काली टोला निवासी रिंकी देवी ने अपने पुत्र सोनू कुमार और भाई पटना कदमकुआं निवासी शाहिल कुमार को जेल भिजवा दी. बताया जाता है कि शाहिल अपने बहन के घर आया था. मामा भगिना घर के छत पर बैठ शराब पी रहे थे. इसी बीच रिंकी की नजर उनपर पड़ गई और रिंकी ने पुलिस को फोन कर दोनों को पकड़वा दिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार भाष्कर ने बताया कि जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.