बगहा: बाघ के हमले में महिला की मौत हो गई. इस दर्दनाक वाकये को जिसने भी देखा वो सिहर उठा. दरअसल, महिला धान के खेत में सोहनी कर रही थी. तभी बाघ धान के खेत में छिपते-छिपते महिला के पास तक पहुंच गया. सभी का ध्यान खेतों में काम करने में लगा था. कसी ने इस दौरान बाघ को देखा भी नहीं. अचानक जब बाघ ने हमला किया तो महिला चीख भी नहीं पाई. पास ही खड़े दूसरे मजदूर ये सब देखकर सन्न रह गए. मामला बैरिया कला गांव का है.
ये भी पढ़ें- VTR के रिहायशी इलाकों में बाघ ने डाला डेरा, बकरी और नीलगाय को बनाया शिकार
मजदूरों के शोर के चलते बाघ घबराकर जंगल की ओर भाग निकला. ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में बाघ का दूसरा अटैक है जिसमें कसी की जान चली गई. गांव वालों ने इस मामले की शिकायत वन विभाग से भी कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से दोबारा ये अनहोनी हो गई. अभी भी टाइगर वन विभाग की पकड़ से बाहर है. हमले के बारे में वन विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
गांव वालों ने बताया कि महिला अपने खेत में धान की सोहनी कर रही थी. तभी अचानक बाघ ने हमला कर दिया. ये सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि कोई उसे बचा नहीं पाया. कुछ ही मिनट में महिला का शरीर ढीला पड़ गया. मजदूरों ने शोर मचाया तो टाइगर जंगल की ओर भाग निकला.
''ये हमारे गांव में दूसरी घटना है. इसके पहले भी बाघ ने हमला किया था. तब हमने वन विभाग को सूचना दिया था. लेकिन उस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसी का नतीजा है कि आज फिर ये अनहोनी हो गई. वन विभाग की कार्यप्रणाली से गांव वाले आक्रोशित हैं'': स्थानीय ग्रामीण, बैरिया कला गांव