पश्चिम चंपारण(बगहा): एक हफ्ता पहले महिला के साथ उसके पड़ोसियों ने मारपीट किया था और जब महिला ने sc/st थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई तो आरोपी मुकदमा उठाने की धमकी दे रहे हैं और साथ ही साथ गवाहों को भी धमका रहे हैं. इसी के तहत महिला ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें- LJP नेता ने CM को लिखा पत्र, JDU में शामिल बागियों की सूची में फर्जीवाड़े का जिक्र
एसपी से न्याय की गुहार
बगहा पुलिस जिला के नड्डा गांव की रहने वाली एक बुजुर्ग विधवा महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. उसने शुक्रवार को एसपी को एक लिखित आवेदन दे शिकायत किया कि विगत 8 फरवरी को उसके पड़ोसियों ने उनसे झगड़ा किया था. और जब उसने SC/ST थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई तो अब आरोपी मुकदमा उठाने के साथ साथ गवाहों को भी धमका रहे हैं.
एक ही परिवार के दो लोगों पर प्राथमिकी
भैरोगंज थाना क्षेत्र के नड्डा गांव की दलित महिला मुसमात बरसाती देवी ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाना में दर्ज प्राथमिकी में गुड्डू सिंह और अमर सिंह को नामजद अभियुक्त बनाते हुए शिकायत किया है. शिकायत में कहा गया है कि इन दोनों ने खेत में साग काटते समय उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक भद्दी भद्दी गालियां दी.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
बहरहाल प्राथमिकी दर्ज हुए एक हफ्ता से ज्यादा हो गया है और थाना द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही. लिहाजा शुक्रवार को महिला ने एसपी से मिलकर गुहार लगाई है कि आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए. क्योंकि वे मुकदमा उठाने के लिए धमकी दे रहे हैं और गवाहों को भी धमका रहे हैं. एसपी ने महिला को आश्वासन देते हुए कहा कि एसडीपीओ कैलाश प्रसाद मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे.