ETV Bharat / state

बगहा: दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत - सड़क हादसे में किशोर की मौत

जिले के दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में एक किशोर और एक महिला की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल भी हो गए हैं. हालांकि घटना के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 7:40 AM IST

बगहा: जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना रामनगर लौरिया रोड की है. जहां ऑटो पलटने से बरगजवा निवासी एक महिला की मौत हो गई. वही दूसरी घटना बगहा चौतरवा मुख्य पथ पर घटी. जहां शिवदानी बस के टक्कर से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.

बस की ठोकर से बच्चे की मौत
बगहा-लौरिया एनएच-727 स्थित चौतरवा पेट्रोल पंप के पास बगहा से बेतिया तेज रफ्तार ट्रेवल्स बस जा रही थी. इस दौरान शिवदानी बस ट्रेवल्स के ठोकर से एक 12 वर्षीय साइकिल सवार बच्चे की मौत हो गई. मृत बालक की पहचान सिरौना गांव निवासी कमल चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें: कैमूर में दो लोगों की शराब पीने से मौत की आशंका, आधिकारिक पुष्टि नहीं

ऑटो पलटने से महिला की मौत
रामनगर लौरिया रोड पर तेज रफ्तार से आ रहे ऑटो पलटने से बरगजवा निवासी एक महिला की मौत हो गई. इसके साथ ही कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि दुर्घटना के बाद शिवदानी बस चालक अपनी जान बचाने के लिए बस को चौतरवा थाना में खड़ा कर दिया. घटना के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं रामनगर सड़क हादसे में मृत महिला का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

बगहा: जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना रामनगर लौरिया रोड की है. जहां ऑटो पलटने से बरगजवा निवासी एक महिला की मौत हो गई. वही दूसरी घटना बगहा चौतरवा मुख्य पथ पर घटी. जहां शिवदानी बस के टक्कर से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.

बस की ठोकर से बच्चे की मौत
बगहा-लौरिया एनएच-727 स्थित चौतरवा पेट्रोल पंप के पास बगहा से बेतिया तेज रफ्तार ट्रेवल्स बस जा रही थी. इस दौरान शिवदानी बस ट्रेवल्स के ठोकर से एक 12 वर्षीय साइकिल सवार बच्चे की मौत हो गई. मृत बालक की पहचान सिरौना गांव निवासी कमल चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें: कैमूर में दो लोगों की शराब पीने से मौत की आशंका, आधिकारिक पुष्टि नहीं

ऑटो पलटने से महिला की मौत
रामनगर लौरिया रोड पर तेज रफ्तार से आ रहे ऑटो पलटने से बरगजवा निवासी एक महिला की मौत हो गई. इसके साथ ही कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि दुर्घटना के बाद शिवदानी बस चालक अपनी जान बचाने के लिए बस को चौतरवा थाना में खड़ा कर दिया. घटना के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं रामनगर सड़क हादसे में मृत महिला का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.