बेतिया(नरकटियागंज): बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम घोषित हो चुके हैं चुनावी रिजल्ट की घोषणा के बाद एनडीए खेमे में जश्न का माहौल है. इसी क्रम में नरकटियागंज से बीजेपी उम्मीदवार रश्मि वर्मा ने जीत दर्ज की है. नवनिर्वाचित विधायक रश्मि वर्मा ने जनता को धन्यवाद देने के लिए विजयी जुलूस निकाला.
जानकारी के मुताबिक नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से रश्मि वर्मा ने अपने जेठ विनय वर्मा को 21134 मतों से शिकस्त दी है. बुधवार को जनता के अभिवादन के लिए वे ढोल, मंजीरों के साथ सड़कों पर निकली. उनका जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकला.
भारी संख्या में समर्थक रहे मौजूद
विजयी जुलूस में समर्थको ने आतिशबाजी करते हुए एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया.इस दौरान वाहनों का लंबा काफिला भी देखा गया. मौके पर रश्मि वर्मा ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के विकास लिए मास्टर प्लान बनाया है. इसी के अनुरूप कार्य किया जाएगा. पत्थर खनन के बंद होने से रोजगार पर असर विपरीत असर पड़ा है. नियमानुसार इसे शुरू कराने की पहल की जाएगी.
'किसानों के हित का रखा जाएगा ध्यान'
जीत के बाद रश्मि वर्मा ने कहा कि यहां के किसानों की समस्याओं से बेहतर ढंग से निपटा जाएगा. उन्होंने जीत का श्रेय भाजपा नेता भूपेंद्र यादव, सुशील मोदी, सांसद सतीश चंद्र दुबे, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, भाजपा संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों को दिया है.