प. चंपारण: बिहार की बाढ़ ने राज्य के कई ईलाकों में अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है. जिले के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. वाल्मिकी टाईगर रिजर्व के जानवरों को भी इससे परेशानी होने लगी है. शिकार की समस्या ने इन जीवों को गांव के रिहायशी इलाकों की ओर आने को मजबूर कर दिया है.
![Valmiki Tiger Reserve](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8006990_1.jpg)
अजगर ने मुर्गी के पांच बच्चे निगले
इसी बीच वाल्मीकिनगर अंतर्गत विसहा के बगीचा टोला निवासी शम्भू सिंह के पशु बथान में एक विशालकाय अजगर घुस आया. उसने मुर्गी के पांच बच्चों को अपना शिकार बना लिया. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया. इसके बाद मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को पकड़ कर विटीआर के जंगलों में छोड़ दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.
मगरमच्छ ने बकरी को बनाया निवाला
वहीं दूसरी ओर बगहा के खरपोखरा और नरईपुर गांव के डोभ में मगरमच्छ देख लोग सकते में आ गए. नरईपुर में डोभ से निकलकर मगरमच्छ एक व्यक्ति के बथान में पहुंच गया. मगरमच्छ ने बकरी के दो मेमनों का शिकार कर लिया. उसके हमले में दो लोग जख्मी भी हो गए.
![Valmiki Tiger Reserve](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bgh-3-crocodile-killed-two-goats-vis-byte-bh10036_13072020092716_1307f_1594612636_1061.jpg)
बाढ़ के पानी से जानवर भी परेशान
लगातार हो रही बारिश की वजह से वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के घने जंगल मे भी पानी भर गया है जिस कारण वी टी आर वन प्रमण्डल 2 से सटे रिहायशी क्षेत्रों में जंगली हिंसक जानवरों तेंदुआ,भालू सहित विशाल जहरीले सांपों के निकलने का सिलसिला तेज हो गया है.