पश्चिमी चंपारण (बेतिया): जिला समाहरणालय में स्थित सभागार में बेतिया डीएम ने उद्यमियों के साथ बैठक की और कार्यों की सराहना की. अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन में आए प्रवासियों को जिले में रोजगार का अवसर दिया गया. इस दौरान जो भी लोग जिले में रहकर अपना उद्योग चालू करना चाहते थे उन्हें बेतिया जिला प्रशासन ने हर संभव मदद की. उद्यमियों के काम से डीएम खुश नजर आए.
जिला प्रशासन की मेहनत लाई रंग
लॉकडाउन में आए प्रवासियों को जिले में रोजगार का अवसर दिया गया. इस दौरान जो भी लोग जिले में रहकर अपना उद्योग चालू करना चाहते थे उन्हें बेतिया जिला प्रशासन ने हर संभव मदद किया. उन्हें जमीन से लेकर लोन तक मुहैया कराई गई. ताकि पश्चिमी चंपारण जिले को उद्योग का हब बनाया जा सके. इसके लिए बेतिया जिला पदाधिकारी ने लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेशों से लौटे अपने प्रदेश के लोगों के साथ बैठक की. और आपदा को अवसर में बदलने का काम किया.
![उद्योगों का हब बना पश्चिम चंपारण जिला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9691406_916_9691406_1606543133025.png)
उद्योग हब के रुप में विकसित हुआ जिला
जिला समाहरणालय में हुए बैठक में उद्यमी अपने-अपने प्रोडक्शन लेकर पहुंचे. जो उन्होंने अपने कारखाने में तैयार किया था. कोई साड़ी लेकर पहुंचा, तो कोई जींस, तो कोई शर्ट, तो कोई लहंगा. इनके कामों को देखकर जिला प्रशासन ने भी अपनी खुशी का इजहार किया. और अब लोगों से अपील की जा रही है कि वो जिले में बनने वाले विभिन्न उत्पादों का इस्तेमाल करें. उद्यमियों की मेहनत की वजह से अब इन्हें दूसरे प्रदेशों से भी आर्डर आने लगे हैं. पश्चिम चंपारण उद्योग हब के रुप में अपनी पहचान बना रहा है.
बड़े सपने और मजबूत इरादों की बदौलत पश्चिम चम्पारण जिले का नाम राज्य, देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रौशन करें. जिला प्रशासन और सरकार आपके साथ हर कदम पर खड़ी है. हरसंभव सहयोग जिला प्रशासन व सरकार द्वारा आपको मुहैया करायी जा रही है और आगे भी करायी जाती रहेगी- कुंदन कुमार, बेतिया डीएम