बेतिया: जिला मुख्यालय से लगभग 60 किमी दूर नरकटियागंज के बखरी गांव के सरेह के पास एक पेड़ की पत्तियों से लगातार पानी टपक रहा है. पेड़ के नीचे की जमीन ऐसी भीग गई है जैसे वहां बरसात हुई हो. वहीं, सूचना से बखरी गांव में पेड़ के सामने लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है. हर दिन सैकड़ों लोग इस पेड़ के पास इकट्ठा होकर इसे दैवीय चमत्कार कह रहे हैं. यहां तक की गांव के कुछ लोगों ने पेड़ के नीचे अगरबत्ती जलाकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी है.
पेड़ से लगातार टपक रहा है पानी
नरकटियागंज प्रखंड के बखरी पंचायत के बखरी गांव के लोग पेड़ से लगातार पानी टपकने से हैरान हैं. इस बात की पड़ताल करने ईटीवी भारत पहुंचा तो देखने को मिला कि एक पेड़ से लगातार पानी टपक रहा है और लोग पेड़ के नीचे बाल्टी से पानी रोक रहे हैं. गिरता हुआ पानी काफी ठंड़ा है. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि उमस भरी गर्मी से जहां सभी लोग परेशान हैं. वहीं, पेड़ से लगातार टपक रहा पानी और वहां की शीतलता कुदरत की अनूठी लीला ही है.
दैवीय चमत्कार बता रहे स्थानीय
वही, नरकटियागंज में इस पेड़ के पत्तों से पानी गिरना गांव के लिए एक चर्चा का विषय बना हुआ है. पेड़ के आसपास ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी है. इतना ही नहीं बखरी गांव के आसपास के दूसरे गांव से भी लोग यहां पहुंचने लगे हैं और इसे दैवीय चमत्कार समझ पूरे दिन पूजा पाठ करते नजर आ रहे हैं.