पश्चिमी चंपारणः बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद पूर्णमासी राम सहित आधा दर्जन लोगों पर बगहा व्यवहार न्यायालय ने एनबी वारंट जारी किया है. दरअसल, पिछले वर्ष दिसंबर माह में जमीनी विवाद में मारपीट व लूटपाट का मामला लौकरिया थाने में दर्ज कराया गया था. जिसमें न्यायालय ने वारंट जारी किया है.
21 दिसंबर 2020 को दर्ज हुआ था एफआईआर
जानकारी के मुताबिक 21 दिसंबर 2020 को पटखौली निवासी प्रसून पुष्कर के मार्केट रामपुर में पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम पर मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाया था. जिसमें लौकरिया थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. बता दें कि आरजेडी शासनकाल में पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री रहे पूर्णमासी राम सहित आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया था. इसी को संज्ञान में लेते हुए बगहा व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम कोर्ट 1 अविनाश कुमार पांडेय की अदालत ने वारंट जारी किया है. जिससे पूर्णमासी राम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- दुकानदार ने सिपाही को बनाया बंधक, छुड़ाने पहुंचे एसआई को सीने पर मारी गोली
"पूर्व सांसद पूर्णमासी राम द्वारा डीजे कैंप कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई है. जिस पर सुनवाई को लेकर 10 फरवरी की तिथि मुकर्रर की गई है." -निहाल रंजन शुक्ल,अधिवक्ता
" मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा किया गया है. सभी आरोप बेबुनियाद हैं." -पूर्णमासी राम, पूर्व मंत्री