बेतिया: बेतिया नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ आधा दर्जन वार्ड पार्षदों ने अपने वार्डों में सफाई नहीं होने की वजह से नगर परिषद कार्यालय में प्रदर्शन किया. एक पार्षद ने सभापति और नगर परिषद प्रशासन की मनमानी को लेकर इस्तीफा देने की भी घोषणा कर दी.
नगर निगम प्रशासन पर आरोप
बता दें कि बेतिया शहर में आधा दर्जन वार्डों में महीने भर से साफ-सफाई नहीं हुई है. इस वजह से उन वार्डों में कचरे का ढेर लगा हुआ है. पार्षदों का कहना है कि संसाधन होने के बावजूद नगर निगम प्रशासन की ओर से सफाई नहीं करवाई जा रही है. इस वजह से वार्ड के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सफाई को लेकर नगर प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक से लिखित शिकायत की गई, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
कई वार्डों में फैले हैं कचरे
गौरतलब है कि बेतिया नगर निगम के कई वार्डों में कचरे के ढेर लगे हुए हैं. ऐसा लगता है कि कई दिनों से वहां पर साफ-सफाई नहीं हुई है. इस मामले पर जब नगर निगम प्रशासन से पूछा गया, तो प्रशासन के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. अब देखना है कि वार्ड पार्षदों की मांगें कबतक पूरी की जाती है.