बेतिया: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले के मझौलिया प्रखंड के करमवा में धनौती नदी पर बने पुल के बीचों-बीच ग्रामीणों ने दीवार खड़ी कर दी है. लोगो के आवागमन को रोकने के लिए पूर्वी चम्पारण व पश्चिमी चम्पारण के बॉर्डर पर बने पुल पर ग्रामीणों ने ईंट, बालू और सीमेंट से दीवार बनायी है.
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से पूरी दुनिया में त्राहिमाम है. वहीं मझौलिया प्रखंड में इस महामारी से चारो तरफ डर का माहौल है. ग्रामीणों की मानें तो वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए यह दीवार बनाया गया है. उन्होंने बताया कि सरकारी आदेश के बाद भी बाहरी लोगों का आवागमन जारी है. इससे संक्रमण फैलने का खतरा है. इसीलिए यह दीवार बनाई गई है ताकि बाहरी लोगों को गांव में आने से रोका जा सके.
लोगों में बढ़ रही जागरुकता
देश में कोरोना वायरस जैसे जैसे अपना पांव पसार रहा है, ग्रामीण भी इसकी गंभीरता को समझने लगे हैं. संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. वहीं अब लोगों में भी जागरुकता देखने को मिल रही है. कई जगह लोगों ने बांस बल्ले लगाकर गांव के रास्ते को बंद कर दिया है.