बेतिया(बगहा): बगहा शहर में दशकों बाद भी बस और ऑटो स्टैंड नहीं बन सका है. जिस वजह से टेम्पू और बसें सड़क किनारे ही खड़ी होती है. यात्री भी यहीं से बसों और टेम्पू में सवार होते हैं. सड़क किनारे टेम्पू और बसों के खड़ा होने की वजह से अक्सर लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. लेकिन प्रशासन और नगर परिषद का इस ओर कोई ध्यान तक नहीं है.
बगहा शहर उत्तरप्रदेश और नेपाल को जोड़ता है. यहां से पटना, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित स्थानीय ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बसें और ऑटो रिक्शा चलती हैं. लेकिन इसके बावजूद बगहा में आज तक बस स्टैंड नहीं बन सका है. इस वजह से बगहा शहर के मुख्य सड़कों पर ही बसें और टेम्पू खड़ी रहती हैं, जिससे आए दिन जाम लगता है. बस स्टैंड बनाने की मांग वर्षों से उठ रही है. लेकिन अब तक प्रशासन ने इसके लिए कोई पहल नहीं किया है.
'हमेशा जाम लगा रहता है'
ऑटो चालकों का कहना है कि रोजगार के लिए वे ऑटो चलाते हैं. सड़क किनारे जिन दुकानों के सामने ऑटो खड़ा करते हैं, वो भगाने लगते है और कई बार पुलिस पिटाई भी कर देती है. वहीं, दुकानदार सुजीत चौरसिया का कहना है कि ऑटो और बसों के मुख्य मार्ग पर खड़ा होने की वजह से हमेशा जाम लगा रहता है.