पश्चिमी चंपारण: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के वोटिंग को लेकर जिले के 6 विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. रामनगर और वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान हुआ. वहीं, मतदान को लेकर सुबह से ही यहां पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही. मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
सुरक्षा के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी और बेतिया एसपी सभी विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण किए. वो हर मतदान केंद्र पर जाकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायाया लिया. ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो. हालांकि मतदान को लेकर काफी संख्या में मतदाता वोटिंग किए. वाल्मीकि नगर विधानसभा सीट पर 44.18 फीसदी मतदान हुआ.
78 सीटों पर मतदान जारी
बता दें कि पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को ही 71 सीटों के लिए हो गया था. वहीं, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए हो गया है. वहीं, तीसरे चरण का मतदान 78 सीटों के लिए जारी है. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी. हालांकि तीसरे चरण के मतदान में मिथिलांचल के 24 सीटों पर सबकी नजर है.