पश्चिम चंपारण: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के दूसरे चरण की वोटिंग संपन्न हो चुकी है. बेतिया जिले के चनपटिया प्रखंड (Chanpatia Block) में भी मतदान संपन्न हो चुकी है. मतदान के दौरान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले. ईटीवी भारत संवाददाता ने चुनाव के दौरान पोलिंग बूथों पर किए गए इंतजामों को लेकर डीएम और एसपी से खास बातचीत की. इस दौरान डीएम और एसपी ने बताया कि मतदान का प्रतिशत बढ़े और मतदाताओं को कोई परेशानी न हो इन सारी बातों का ध्यान रखा गया है.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: ना टेबल मिली ना कुर्सी, अररिया में जमीन पर बैठकर कराना पड़ा मतदान
चुनाव के दौरान डीएम और एसपी खुद बूथों का निरीक्षण करते रहे. मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो और चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो सके इसके लिए बेतिया डीएम कुंदन कुमार और एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा खुद प्रत्येक बूथ पर जाकर जायजा लेते नजर आए.
वोटिंग के दौरान बेतिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि चनपटिया प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. लोग बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
"पुलिस प्रशासन ने प्रत्येक बूथ पर चुनाव के दौरान खास चौकसी बरती थी. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन की पूरी तैयारी थी. हर एक बूथ पर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए, ताकि लोग शांति से मतदान करें और चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो."- कुंदन कुमार, डीएम बेतिया
वहीं मतदान केंद्र का दौरा करने के दौरान बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि हर एक बूथ पर पर्याप्त पुलिस तैनात किए गए हैं. चनपटिया प्रखंड में हर एक जगह शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है.
"सादे पोशाक में भी हर एक जगह पुलिस और साथ ही बाइक की क्यूआरटी टीम भी निकाली गई,जो बाइक पर लगातार हर एक बूथ पर गश्ती करते रहे. पूरे प्रखंड में कोई ऐसा पंचायत नहीं है जहां पर पुलिस पदाधिकारी 5 मिनट में नहीं पहुंचे. संवेदनशील बूथों को ध्यान में रखते हुए वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए."- उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी , बेतिया
बता दें कि द्वितीय चरण में चनपटिया प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है. इस दौरान लोगों ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पंचायत चुनाव में महिलाएं सबसे ज्यादा बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करती देखी गईं. वहीं चुनाव शांतिपूर्ण हो इसके लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद थे.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: ना टेबल मिली ना कुर्सी, अररिया में जमीन पर बैठकर कराना पड़ा मतदान
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: मधुबनी में फेल हुई बायोमेट्रिक मशीन, फोटो ID के जरिए की गई वोटिंग