बगहा: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों और तेंदुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है. पर्यटक यहां इन जनावरों का दीदार करने और जंगल सफारी का लुफ्त उठाने के लिए पहुंचते हैं. इसी वाल्मीकीनगर मुख्य मार्ग से जंगल के झाड़ियों के बीच एक विशाल तेंदुए का मटरगस्ती करता वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पढ़ें- Bihar News : बेतिया में केले के पेड़ पर चढ़ गया तेंदुआ, हलक में अटकी लोगों की जान
VTR से तेंदुआ का वीडियो वायरल: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अंतर्गत वाल्मीकिनगर के मुख्य पथ पर एक विशाल तेंदुआ के गटरमस्ती का वीडियो सामने आया है. वाल्मीकि नगर से बगहा आ रहे राहगीरों को सड़क पर एक तेंदुआ दिखा जो जंगल के एक छोर से दूसरी छोर की ओर मस्ती में जा रहा था. वाहन सवार लोगों ने रुककर तेंदुए का वीडियो बनाया.
जंगल सफारी मार्ग क्रॉस करते समय कैमरे में तेंदुआ कैद: तेंदुआ का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. अक्सर लोग जंगल सफारी में बाघ और तेंदुआ को नहीं देख पाते. ऐसे में राह चलते अगर तेंदुआ और बाघ दिख जाते हैं तो पर्यटकों का वीटीआर भ्रमण सार्थक हो जाता है.
पर्यटकों में दिखा उत्साह: बता दें कि कुछ दिन पहले भी तेंदुआ का सड़क पार करते वाल्मीकिनगर जा रहे लोगों ने वीडियो बनाया था जो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में भी तेंदुआ सड़क पार कर जंगल के भीतर कच्चे रास्ते पर जाते दिख रहा है. तेंदुआ की चहलकदमी देख पर्यटक खुशी से झूम उठे.
तेंदुए का दहशत: इलाके में अक्सर तेंदुआ देखा जाता है. कई बार यह गांव की ओर आ जाता है जिससे लोगों की हलक में जान अटक जाती है. इससे पहले जून में बेतिया के नौतन प्रखंड के जमुनिया पंचायत के वार्ड नंबर दस में एक तेंदुआ पहुंच गया था जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई थी. काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुआ का रेस्क्यू किया था.