ETV Bharat / state

मां ने कहा शराब छोड़ दो.. बेटे ने कहा नहीं छोड़ूंगा.. तो लोगों ने खंभे से बांधकर कूटा - etv news

मां ने बेटे को कहा शराब छोड़ दो.. यह सुन नशेड़ी बेटे को इतना गुस्सा आया कि उसने अपनी मां और भाई को ही पीट डाला. इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. मामला बिहार के बेतिया का है. इस नशेड़ी युवक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Bettiah Sharabi Viral Video) हो रहा है. जानिए पूरा मामला..

viral video of drunken youth Beaten in bettiah
viral video of drunken youth Beaten in bettiah
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 3:10 PM IST

बेतिया: एक मां अपने बेटे की शराब की लत छुड़ाने के लिए कई तरह के जतन कर रही है लेकिन बेटा शराब छोड़ने को तैयार ही नहीं हो रहा है. पुलिस आई तो नशेड़ी (Viral Video Of Drunken Youth) ने यहां तक कह दिया कि जो करना है कर लीजिए हम शराब नहीं छोड़ेंगे, हमें थाना ले जाइये. मामल बेतिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी घोंघा पंचायत के वार्ड नंबर 12 दीप टोला गांव (Deep Tola Village) का है. शराब के नशे में धुत युवक का नाम संजीत कुमार बताया जाता है.

पढ़ें- Viral Video : सिवान में मुखिया और उसके गुर्गे की क्रूरता, दो महिलाओं को बीच सड़क पर डंडे से पीटा

शराबी बेटे का ड्रामा: घटना के बारे में बताया जाता है कि नशे की हालत में युवक ने अपनी मां और अपने छोटे भाई की भी पिटाई कर दी. जिसके बाद परिजनों व गांव के लोगों ने नशे में धुत युवक को बांस के एक खंभे में रस्सी से बांध (Drunken Youth Beaten In Bettiah) दिया और उसकी जमकर पिटाई की. गोपालपुर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को कई तरह से शराब छोड़ने के लिए समझाती रही.

लोगों ने रस्सी से बांधकर पीटा: वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक रस्सी से बंधा है. मौके पर पहुंच पुलिस ने युवक को पहले रस्सी से खुलवाया और नशे में धुत युवक को समझाने बुझाने लगी. लेकिन युवक थाने पर जाने की जिद करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने युवक को कपड़ा पहन कर आने को कहा. शराब का पुजारी नशेड़ी युवक कपड़ा पहनने के बहाने घर के अंदर गया. पुलिस बाहर उसके आने का इंतजार करती रही. परिजनों को लगा कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बेटा सुधर जाएगा लेकिन जो हुआ उससे लोगों के साथ ही पुलिस भी हैरान है.

पुलिस को चकमा दे नशेड़ी फरार: कपड़ा पहनने के बहाने घर के अंदर घुसा युवक बाहर नहीं निकला. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि नशेड़ी फरार हो गया है. इसके बाद पुलिस को खाली हाथ गोपालपुर थाना वापस लौटना पड़ा. हंगामा कर रहे युवक की पहचान जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी घोंघा पंचायत के वार्ड नम्बर 12 दीप टोला गांव निवासी 24 वर्षीय संजीत कुमार के रूप में की गई है.

शराबी का वीडियो वायरल: घटना के संबंध में युवक की मां कवलपती देवी ने बताया कि पति के मृत्यु के उपरांत वह अपने तीन बच्चों की परवरिश गांव में मजदूरी करके करती है. उसके बेटा संजीत कुमार को नशे की लत लग गई है. संजीत प्रतिदिन शराब का सेवन कर घर पहुंचता है और हंगामा करता है. वहीं इस संबंध में गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि सूचना पर पुलिस गई थी. लेकिन युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जब उनसे पूछा गया कि युवक को रस्सी में बांधकर पीटा गया है तो थानाध्यक्ष ने कुछ भी नहीं बोला. वायरल वीडियो के बाद पूरे मामले को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

"युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. मामले में अभी युवक के परिजन या किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई आवेदन थाने को नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."- राजरूप राय, गोपालपुर थानाध्यक्ष

पढ़ें- VIDEO: जमीन पर कब्जे के लिए पूर्व MLA की दबंगई, बेटे और समर्थकों ने फायरिंग कर मचाया उत्पात

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेतिया: एक मां अपने बेटे की शराब की लत छुड़ाने के लिए कई तरह के जतन कर रही है लेकिन बेटा शराब छोड़ने को तैयार ही नहीं हो रहा है. पुलिस आई तो नशेड़ी (Viral Video Of Drunken Youth) ने यहां तक कह दिया कि जो करना है कर लीजिए हम शराब नहीं छोड़ेंगे, हमें थाना ले जाइये. मामल बेतिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी घोंघा पंचायत के वार्ड नंबर 12 दीप टोला गांव (Deep Tola Village) का है. शराब के नशे में धुत युवक का नाम संजीत कुमार बताया जाता है.

पढ़ें- Viral Video : सिवान में मुखिया और उसके गुर्गे की क्रूरता, दो महिलाओं को बीच सड़क पर डंडे से पीटा

शराबी बेटे का ड्रामा: घटना के बारे में बताया जाता है कि नशे की हालत में युवक ने अपनी मां और अपने छोटे भाई की भी पिटाई कर दी. जिसके बाद परिजनों व गांव के लोगों ने नशे में धुत युवक को बांस के एक खंभे में रस्सी से बांध (Drunken Youth Beaten In Bettiah) दिया और उसकी जमकर पिटाई की. गोपालपुर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को कई तरह से शराब छोड़ने के लिए समझाती रही.

लोगों ने रस्सी से बांधकर पीटा: वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक रस्सी से बंधा है. मौके पर पहुंच पुलिस ने युवक को पहले रस्सी से खुलवाया और नशे में धुत युवक को समझाने बुझाने लगी. लेकिन युवक थाने पर जाने की जिद करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने युवक को कपड़ा पहन कर आने को कहा. शराब का पुजारी नशेड़ी युवक कपड़ा पहनने के बहाने घर के अंदर गया. पुलिस बाहर उसके आने का इंतजार करती रही. परिजनों को लगा कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बेटा सुधर जाएगा लेकिन जो हुआ उससे लोगों के साथ ही पुलिस भी हैरान है.

पुलिस को चकमा दे नशेड़ी फरार: कपड़ा पहनने के बहाने घर के अंदर घुसा युवक बाहर नहीं निकला. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि नशेड़ी फरार हो गया है. इसके बाद पुलिस को खाली हाथ गोपालपुर थाना वापस लौटना पड़ा. हंगामा कर रहे युवक की पहचान जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी घोंघा पंचायत के वार्ड नम्बर 12 दीप टोला गांव निवासी 24 वर्षीय संजीत कुमार के रूप में की गई है.

शराबी का वीडियो वायरल: घटना के संबंध में युवक की मां कवलपती देवी ने बताया कि पति के मृत्यु के उपरांत वह अपने तीन बच्चों की परवरिश गांव में मजदूरी करके करती है. उसके बेटा संजीत कुमार को नशे की लत लग गई है. संजीत प्रतिदिन शराब का सेवन कर घर पहुंचता है और हंगामा करता है. वहीं इस संबंध में गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि सूचना पर पुलिस गई थी. लेकिन युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जब उनसे पूछा गया कि युवक को रस्सी में बांधकर पीटा गया है तो थानाध्यक्ष ने कुछ भी नहीं बोला. वायरल वीडियो के बाद पूरे मामले को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

"युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. मामले में अभी युवक के परिजन या किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई आवेदन थाने को नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."- राजरूप राय, गोपालपुर थानाध्यक्ष

पढ़ें- VIDEO: जमीन पर कब्जे के लिए पूर्व MLA की दबंगई, बेटे और समर्थकों ने फायरिंग कर मचाया उत्पात

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.