बेतिया: नरकटियागंज में अनुमंडल, प्रखंड और अस्पताल के वरीय अधिकारी के कोविड-19 की चपेट में आने से लोगों में दहशत है. लेकिन दूसरी तरफ बन्धन बैंक में लोग कोरोना को लेकर सतर्क नहीं हैं. बैंक में लॉकडाउन का पालन नहीं हो रहा है. बैंकर्स और ग्राहक दोनों लापरवाह हैं. वहीं इससे लोगों में आक्रोश है.
बंधन बैंक में उमड़ी भीड़
नरकटियागंज बंधन बैंक में लॉकडाउन का पालन नहीं हो रहा है. महिलाओं की भारी भीड़ बंधन बैंक में उमड़ रही है. एक तो बैंक में जगह की कमी है. लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करने की बजाय एक दूसरे से चिपक कर खड़े हो रहे हैं. इसका नजारा बंधन बैंक स्थित पांडेय टोला में आसानी से देखा जा सकता है. हालांकि पुलिस लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रही है. लेकिन इसका कोई असर बैंक प्रशासन पर देखने को नहीं मिल रहा है.
आसपास के लोगों में आक्रोश
बैंक प्रबंधन और ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक नहीं दिख रहे हैं. आसपास के लोगों का कहना है कि बंधन बैंक का शाखा पांडे टोला के गली-मुहल्ले में खोला गया है. बैंक ने पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं की है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से लोग डरे सहमे हुए हैं. दूसरी तरफ बैंक में भीड़ देखकर आसपास के लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
सोशल डिस्टेंस का नहीं हो रहा पालन
लोगों का कहना है कि बैंक प्रबंधक की ओर से खाताधारकों को सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कराया जा रहा है. वहीं, जब बैंक के वरीय अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई, तो कैमरा बंद करने की धमकी देते हुए बिना जवाब दिए चलते बने.
क्या कहते है थानाअध्यक्ष
शिकारपूर थाना अध्यक्ष के.के गुप्ता ने कहा कि सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराना सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन प्रयासरत है. अगर बंधन बैंक के कर्मचारी सोशल डिस्टेंस का पालन खाताधारकों से नहीं कराते हैं, तो उस बैंक को बंद करा दिया जाएगा.