बेतिया: पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) को लेकर बिहार में आचार संहिता लागू है. इसके बावजूद जनप्रतिनिधि मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. कहीं एम्बुलेंस वाहन और बैंड-बाजे के साथ वोट मांगे जा रहे हैं, तो कहीं हाथी और ऊंट से प्रचार किया जा रहा है. इसी कड़ी में बेतिया जिले के नरकटियागंज से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक पंचायत समिति प्रत्याशी के पति प्रचार-प्रसार करने के लिए हाथी पर सवार होकर वोट मांगते नजर आ रहे हैं.
इस भी पढ़ें: एक ही परिवार ने 15 सालों तक चलायी 'गांव की सरकार', एक बार फिर चुनावी दंगल में आजमा रहे किस्मत
तीसरे चरण के लिए प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरे हुए हैं. पंचायत चुनाव में प्रचार-प्रसार को लेकर पूरी ताकत झोंके हुए हैं. वहीं, नरकटियागंज प्रखंड के बनवरिया पंचायत (Rally In Bairiya Panchayat) के कौलाची गांव से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि बीडीसी प्रत्याशी के पति रमई यादव जिताने के लिए हाथी पर सवार होकर जुलूस निकाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनाव: नवगछिया में छठे चरण के पहले दिन 152 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
वीडियो में देखा जा सकता है कि जुलूस के दौरान आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. मतदाता दबंग तरीके से प्रचार-प्रसार करने में लगे हुए हैं. वहीं, अंचलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि वीडियो फुटेज फिलहाल नहीं मिला है. यदि मिलता है, तो आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर प्रत्याशी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बीते मंगलवार को बेतिया जिले के नरकटियागंज प्रखंड के शिकारपुर पंचायत में एम्बुलेंस से प्रचार करने का मामला सामने आया था. एम्बुलेंस से प्रचार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रैली में देखा गया कि मुखिया प्रत्याशी जितेंद्र राव एंबुलेंस से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. एंबुलेंस पर चुनाव का झंडा भी लगा हुआ है. जो चुनाव प्रचार में उपयोग हो रहा है.
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.