बेतिया: "सरकारें आएंगी, जाएंगी, पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी मगर ये देश रहना चाहिए. इस देश का लोकतंत्र रहना चाहिए.' भारत रत्न और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के ये लफ्ज शायद ही देश का कोई राजनेता चरितार्थ करता हो. बिहार में तो ये कतई चरितार्थ होते नहीं दिखाई देता. जहां चुनावी दंगल के बीच नेताओं ने वादे तो खूब किए लेकिन बदलाव की जमीनी हकीकत ज्यों की त्यों रही. कुछ ऐसी ही तस्वीरें बेतिया से आईं हैं, जहां पानी के लिए आज भी लोग जद्दोजहद कर रहे हैं.
पानी की किल्लत
एक समय ऐसा होता है कि बेतिया में बाढ़ के प्रकोप से चारों ओर पानी ही पानी दिखाई देता है. पहले उस त्रासदी से लोगों को मुसीबत उठानी पड़ती है. उसके बाद पीने के पानी को लेकर जो मजबूरी बनती है. उन्हें देखने के लिए वादों की नहीं, इरादों की जरूरत महसूस होती है. मामला जिले के गौनाहा प्रखंड क्षेत्र के भिखनाठोरी गांव से सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग को पानी के लिए जद्दोजहद करते देखा गया.
नदी-नालों पर निर्भर ग्रामीण
गौनाहा प्रखंड क्षेत्र के भिखनाठोरी गांव के लोगों कि समस्या खत्म होने का नाम नही ले रही है. एक तरफ गांव में पहुंचने के सारे सुगम यातायात के साधन बंद हो गया है. तो दूसरी तरफ आज भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. अजादी के सात दशक पूरे होने के बाद भी से नदी नालों पर निर्भर हैं. ठोरी के लोग डिजिटल जमाने भी में पाषाण युग में जीने को मजबूर है. ग्रामीण रेलवे स्टेशन के पास के बोरिंग से गांव के लोग प्यास बुझाते हैं. जबकि गांव में अन्य तीन जगहों पर भी बोरिंग किया गया है. एक स्टार्टर के अभाव में कार्य नहीं कर रहा तो दुसरा व तीसरा बहुत कम पानी आता है. सिर्फ एक बोरिंग होने के कारण काफी लंबी लाइन लगी होती है.
सरकार का सात निश्चय हुआ फेल?
सात निश्चय योजना से बनाये गए वाटर टैंक भी घर-घर पानी पहुंचाने में नकाम साबित हुआ है. जिसके कारण लोगों को शुद्ध पीने के पानी के लिए लोगों को हर समय बोरिंग का चक्कर लगाना पड़ता है. घर का एक सदस्य पानी ढ़ोने में लगा रहता है, तब जाकर बाकी के सदस्यों का प्यास बुझ पाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सर्दी का समय शुरू हो चुका है. कुहासे के समय धूप नहीं रहने के कारण सोलर पैनल कार्य करना बंद कर देगा. जिसके कारण सोलर अधारित वाटर पंप से पानी मिलना भी बंद हो जाएगा. वहीं बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण परेशानी उत्पन्न हो रहा है. बिजली का समुचित व्यवस्था हो जाने से सुगमता से पानी मिलने लगेगा. वही अंधेरे से भी छुटकारा मिल जाएगा.
समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया था वोट बहिष्कार
मुलभुत सुविधाओं से वंचित रहने के कारण बीते विधानसभा व लोकसभा उपचुनाव का लोगों ने बहिष्कार किया था. लेकिन गौनाहा सीओ अमित कुमार के पहल पर लोगों ने दोपहर बाद दो बजे से वोटिंग किया. लोगों ने मांग किया था कि भिखनाठोरी को राजस्व ग्राम बनाया जाए. वहीं ग्रामीणों ने रेलवे को भिखनाठोरी तक चलाया जाने की मांग भी की.
विकास कार्य में वन विभाग अड़चन
वहीं लोगों का आरोप था कि वन विभाग के अचड़न के कारण यहां कोई विकास का कार्य नहीं हो पाता है. गांव में उत्क्रमित विद्यालय है. लेकिन आधा-अधूरा ही छत का निर्माण हो पाया है. जिससे बरसात के दिनों में बच्चों को पढ़ने में बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है.