ETV Bharat / state

पश्चिमि चंपारण: बारिश के कारण आई बाढ़ के पानी में बहने लगी युवती, लोगों ने इस तरह बचाया - पश्चिमि चंपारण समाचार

जिले में बारिश के कारण डोहरम नदी के पानी का बहाव तेज हो गया है. इस दौरान नदी पार करने के दौरान एक युवती पानी में बहने लगी. वहीं युवती के भाई ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसे पानी से बाहर निकाला.

villagers save a young woman flowing in water
पानी में बहने लगी युवती
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 1:46 PM IST

पश्चिमि चंपारण: जिले में स्थित डोहरम नदी पार करने के चक्कर में एक युवती पानी के साथ बहने लगी. स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे नदी के पानी से निकालकर बचाया. इस घटना को लेकर वहां उपस्थित लोगों ने बताया की अचानक हुए बारिश के कारण डोहरम नदी के पानी का बहाव तेज हो गया है. ऑ

डूबती हुई युवती को बचाया
जिले में गौनाहा प्रखंड क्षेत्र के दोमाठ पंचायत के प्रसंडा डुमरिया निवासी राजकुमार शर्मा का 20 वर्षीय पुत्र सुरज कुमार दिउलीया से अपनी बहन प्रियंका कुमारी का इलाज कराकर लौट रहा था. नदी में पानी का तेज बहाव होने के कारण युवती के भाई ने रुकने के लिए बोला. वहीं उसकी बहन ने अपने मामा के घर बनबैरिया में रहने कि बात कहकर नदी पार करने लगी. इसी दौरान तेज बहाव होने के कारण युवती पानी के लहरों के साथ बहने लगी. वहीं उसके भाई ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे पानी से निकाला.

villagers save a young woman flowing in water
पानी में बहने लगी युवती

पुल बनवाने की मांग
नदी के तट पर फंसे मुसाफिर सुनील साह, अमन कुमार, रतनेश यादव, पुरषोत्तम महतो, विकाऊ महतो आदि ने बताया कि हर साल बरसात के दिनों में डोहरम नदी में अचानक बारिश के कारण समस्या उत्पन्न हो जाती हैं. बनबैरिया से लौकर फार्म को जोड़ने के लिए नदी पर पुल बना हैं लेकिन 2017 में आई विध्वंसक बाढ़ से उसका एक एप्रोच पथ कट जाने से आवागमन बंद हैं. वहीं लोगों ने बनबैरिया से सीधे मानपुर पुरैनिया गांव को जोड़ने के लिए पुल बनवाने का मांग की हैं.

पश्चिमि चंपारण: जिले में स्थित डोहरम नदी पार करने के चक्कर में एक युवती पानी के साथ बहने लगी. स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे नदी के पानी से निकालकर बचाया. इस घटना को लेकर वहां उपस्थित लोगों ने बताया की अचानक हुए बारिश के कारण डोहरम नदी के पानी का बहाव तेज हो गया है. ऑ

डूबती हुई युवती को बचाया
जिले में गौनाहा प्रखंड क्षेत्र के दोमाठ पंचायत के प्रसंडा डुमरिया निवासी राजकुमार शर्मा का 20 वर्षीय पुत्र सुरज कुमार दिउलीया से अपनी बहन प्रियंका कुमारी का इलाज कराकर लौट रहा था. नदी में पानी का तेज बहाव होने के कारण युवती के भाई ने रुकने के लिए बोला. वहीं उसकी बहन ने अपने मामा के घर बनबैरिया में रहने कि बात कहकर नदी पार करने लगी. इसी दौरान तेज बहाव होने के कारण युवती पानी के लहरों के साथ बहने लगी. वहीं उसके भाई ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे पानी से निकाला.

villagers save a young woman flowing in water
पानी में बहने लगी युवती

पुल बनवाने की मांग
नदी के तट पर फंसे मुसाफिर सुनील साह, अमन कुमार, रतनेश यादव, पुरषोत्तम महतो, विकाऊ महतो आदि ने बताया कि हर साल बरसात के दिनों में डोहरम नदी में अचानक बारिश के कारण समस्या उत्पन्न हो जाती हैं. बनबैरिया से लौकर फार्म को जोड़ने के लिए नदी पर पुल बना हैं लेकिन 2017 में आई विध्वंसक बाढ़ से उसका एक एप्रोच पथ कट जाने से आवागमन बंद हैं. वहीं लोगों ने बनबैरिया से सीधे मानपुर पुरैनिया गांव को जोड़ने के लिए पुल बनवाने का मांग की हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.