बेतिया(बगहा): भितहा में पीपी तटबंध पर हो रहे कटाव का जायजा लेने पहुंचे विधायक रिंकू सिंह को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों में विधायक को लेकर इतना आक्रोश था कि वे मार-पीट कर भगाने की बात करने लगे. साथ ही उन्होंने मौके पर विधायक के खिलाफ जमकर हंगामा किया.
भितहा प्रखंड के चंदरपुर में पीपी तटबन्ध के 33 किमी पॉइंट पर हो रहे कटाव का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान वाल्मीकिनगर विधान सभा क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह पर ग्रामीणों का आक्रोश भड़क पड़ा और ग्रामीण उनको वहां से वापस जाने को कहने लगे. मामला इतना गर्म हो गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. हालांकि कुछ ग्रामीणों ने बीच बचाव किया. इसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.
2017 में भी टूटा था पीपी तटबंध
इस इलाके के लोगों ने विधायक पर क्षेत्र की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. दरअसल भुईधरवा पंचायत अंतर्गत पिपी तटबन्ध वर्ष 2017 में टूट गया था. इस कारण स्थानीय लोग डरे सहमे हैं. गंडक नदी का जलस्तर कम होने के बाद भी कटाव शुरू हो गया है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.