पश्चिम चंपारण: सिकटा प्रखंड के पुरैना पंचायत के वार्ड नंबर 3 के ग्रामीणों का नाम काटकर वार्ड 4 में जोड़ दिया गया है. लिहाजा सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों का कहना है कि बीएलओ राज कुमार ने हम सभी का नाम 3 नंबर वार्ड से काटकर 4 नंबर वार्ड में कर दिया है. जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
पढ़ें: बेतियाः किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस करेगी पदयात्रा
वोटर लिस्ट में नाम गड़बड़ी का विरोध
ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों ने इस संदर्भ में सिकटा प्रखंड में आपत्ति भी दायर किया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि लिस्ट में हम लोगों का नाम बीएलओ द्वारा मिलीभगत से किया गया है. जो सरासर गलत है. हम सभी लोगों का पेपर और कागजात तीन नंबर वार्ड से बना हुआ है. जिसे लेकर हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
पढ़ें: बेतिया: अनुमंडलीय अस्पताल में ''मे आई हेल्प यू काउंटर'' बनाने की तैयारी, मरीजों को मिलेगी राहत
शिकायत करने मिलती है धमकी
उन्होंने बताया कि सिर्फ वार्ड नंबर 3 का नाम ही गड़बड़ है. शेष सभी वार्डों के नामों में सुधार हो गया है. ग्रामीणों ने बीएलओ राजकुमार से इसकी शिकायत की तो उनके द्वारा केस करने की धमकी भी दी जा रही है. प्रदर्शन करने वालों में विनोद पटेल, जगदीश सहनी, बोधन सहनी, सिकंदर सहनी, शिवबालक राउत, बच्ची देवी, रीना देवी, जानकी देवी आदि सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे.