ETV Bharat / state

बेतिया: गांव में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव, नाराज ग्रामाणों ने काटा बवाल

नरकटियागंज के शिकारपुर गांव में आने-जाने का भी रास्ता ठीक नहीं है. जबकि यह दो-दो विधायकों का गांव है. बारिश होने के साथ ही जहां-तहां पानी जमा हो जाता है. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है.

पश्चिमी चंपारण
पश्चिमी चंपारण
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 6:47 PM IST

बेतिया: नरकटियागंज स्थित शिकारपुर गांव का हाल इन दिनों बदहाल है. यहां वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक दोनों का निवास स्थान है. इस गांव में आवागमन के सभी रास्ते जलजमाव और कीचड़ से सने हुए हैं. जिससे स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. इसी क्रम में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को विरोध-प्रदर्शन किया.

पश्चिमी चंपारण
कीचड़ भरे मार्ग से आवागमन के लिए मजबूर ग्रामीण

दरअसल, इसी गांव के लोगों ने पिछले लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का नारा दिया था. इसके बावजूद आज तक अधिकारियों की उदासीनता और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से इस गांव की सड़क नहीं बन पाई है. ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव को दो विधायकों का गांव होने का गौरव प्राप्त है. इसके बावजूद भी यहां की सड़कें बदहाल हैं. बता दें कि शिकारपुर गांव वर्तमान कांग्रेस विधायक विनय वर्मा और पूर्व बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा का निवास स्थान है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'गांव का हाल वर्षों से बेहाल'
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के अनुसार एक-दो साल नहीं, यहां पिछले 10 साल से हम कीचड़ युक्त सड़कों पर चलने को मजबूर हैं. प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता की वजह से इस गांव का हाल वर्षों से बेहाल है. स्थानीय शीला वर्मा ने बताया कि वोट के समय इस सड़क पर वोट मांगने आए सभी नेता सड़क मरम्मती की बात तो करते हैं, लेकिन जीतने के बाद भूल जाते हैं. जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

बेतिया: नरकटियागंज स्थित शिकारपुर गांव का हाल इन दिनों बदहाल है. यहां वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक दोनों का निवास स्थान है. इस गांव में आवागमन के सभी रास्ते जलजमाव और कीचड़ से सने हुए हैं. जिससे स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. इसी क्रम में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को विरोध-प्रदर्शन किया.

पश्चिमी चंपारण
कीचड़ भरे मार्ग से आवागमन के लिए मजबूर ग्रामीण

दरअसल, इसी गांव के लोगों ने पिछले लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का नारा दिया था. इसके बावजूद आज तक अधिकारियों की उदासीनता और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से इस गांव की सड़क नहीं बन पाई है. ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव को दो विधायकों का गांव होने का गौरव प्राप्त है. इसके बावजूद भी यहां की सड़कें बदहाल हैं. बता दें कि शिकारपुर गांव वर्तमान कांग्रेस विधायक विनय वर्मा और पूर्व बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा का निवास स्थान है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'गांव का हाल वर्षों से बेहाल'
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के अनुसार एक-दो साल नहीं, यहां पिछले 10 साल से हम कीचड़ युक्त सड़कों पर चलने को मजबूर हैं. प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता की वजह से इस गांव का हाल वर्षों से बेहाल है. स्थानीय शीला वर्मा ने बताया कि वोट के समय इस सड़क पर वोट मांगने आए सभी नेता सड़क मरम्मती की बात तो करते हैं, लेकिन जीतने के बाद भूल जाते हैं. जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.