बेतिया: नरकटियागंज में सोमवार की रात में पैदल चल रहे मजदूर को ट्रक ने रौंद दिया. इससे नाराज सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने लाठी डंडा लेकर शिकारपुर थाना में सुबह-सुबह पहुंचकर जमकर बवाल काटा.
मुआवजे की मांग
घटना से नाराज ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक पर प्राथमिकी दर्ज करवाने की मांग की है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
बता दें मजदूर को अनुमण्डलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर बेतिया रेफर किया गया था. जहां पर इलाज के दौरान राजेश पटेल की मौत हो गई. इस मामले में थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.