बगहा: जिले के रत्नमाला गांव में एक विशाल अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. बता दें कि रिहायशी इलाकों में वनीय जीवों के घुसने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा. ऐसे में बगहा शहर से सटे रत्नमाला गांव में आधी रात को एक विशाल अजगर निकल गया, जिसके बाद गांव में अफरातफरी मच गई.
अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा
सुबह होते ही अजगर निकलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. इसके बाद अजगर देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर नगर थाने के सुपुर्द कर दिया. इसके बाद नगर थाना ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद ग्रामीणों और वन विभाग के अधिकारियों ने मिलकर अजगर को जंगल में छोड़ दिया.
'वन्यजीवों के लिए हो निश्चित ठिकाना'
वन विभाग के बगहा परिक्षेत्र के रेंजर संजीव कुमार ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से राज्य स्तर पर आला अधिकारियों से चर्चा हो रही है. चर्चा में वन्य जीवों को एक निश्चित क्षेत्र में ठिकाना बना कर रखे जाने की बात हो रही है. ताकि रिहायशी इलाकों में इनकी चहलकदमी न हो सके. उन्होंने कहा कि बीते दिनों से अबतक लगातार दर्जनों वन्य जीवों के निकलने के मामले सामने आए हैं. हाल ही में एक मगरमच्छ के हमले में एक बच्चे की मौत भी हो चुकी है. वहीं एक युवक बुरी तरह घायल भी हो गया था. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है.