पश्चिमी चंपारण(नरकटियागंज): बिहार के बेतिया से एक हैरान कर देने वाला और खतरनाक वीडियो सामने आया है. यहां कुछ बच्चों को पुल पर खड़े होकर ट्रेन आने से ठीक पहले (महज एकाध सेकंड पहले) नीचे नदी में कूदते देखा गया है.
ट्रेन आने से ठीक पहले नदी में कूदे बच्चे
वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि ये बच्चे जानबूझकर एडवेंचर और मजे के लिए ऐसा कर रहे हैं. ट्रेन आने के ठीक पहले ये बच्चे बारी-बारी से नदी में कूदने लगते हैं और तेजी से तैरते हुए आगे बढ़ जाते हैं.
जानलेवा स्टंट
यह जानलेवा और खतरनाक तस्वीर नरकटियागंज रक्सौल रेलवे स्टेशन के बीच गोखुला रेलवे स्टेशन के आगे भेड़िहारी की है. जहां बच्चे ट्रेन के नजदीक आते ही यह जानलेवा स्टंट करते हैं. जो किसी बड़ी दुर्घटना में तब्दील हो सकती है. वहीं, पुल के नीचे खड़े लोग किसी तमाशे की तरह सब देखते रहे.
अधिकारियों को भेजा वीडियो
वीडियो में बच्चे ट्रेन की सीटी की आवाज सुनकर ट्रेन के नजदीक आने का इंतजार करते दिख रहे हैं. जिसके बाद ट्रेन के पास आते ही वे नदी में छलांग लगा रहे हैं. नरकटियागंज रेलवे स्टेशन मास्टर एलबी राउत ने वीडियो की पुष्टि की है. उन्होंने इसे अधिकारियों को भेज दिया है.
बड़े हादसे की संभावना
रेलवे स्टेशन मास्टर एलबी राउत ने इस तरह की लोगो की नासमझी पर अफसोस जताया है. उन्होंने कहा कि ऐसी तस्वीरें नहीं आनी चाहिए. इस तरह के खतरनाक स्टंट से कभी भी बड़े हादसे की संभावना बनी रहती है.
नोटः ईटीवी भारत किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.