पश्चिमी चंपारण: देश और प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शनिवार से शुरुआत हो गई है. इसी कड़ी में बेतिया में भी आज 9 केंद्रों पर टीका लगाया जा रहा है. गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया, पीएचसी गौनाहा, लौरिया, नरकटियागंज, मधुबनी, नौतन, चनपटिया, मझौलिया और रामनगर में एक प्राइवेट केंद्र पर टीकाकरण किया जा रहा है.
डीएम ने की वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत
बेतिया में डीएम कुंदन कुमार ने रिबन काट कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की. डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि आज जिले के 9 केंद्रों पर 900 स्वास्थ कर्मियों को टीका दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बेतिया मेडिकल कॉलेज में जयनाथ को पहला टीका दिया गया है, तो वहीं मझौलिया में एम्बुलेंस चालक जितेंद्र सिंह को पहला टीका लगाया है.
प्रथम चरण में 1,658 लोगों को लगेगा टीका
वहीं, इस मौके पर बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने कोरोना वॉरियर्स को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी. बता दें कि प्रथम चरण में बेतिया में 1,658 लोगों को टीका दिया जाएगा.