ETV Bharat / state

Bettiah News: ऑपरेशन के बाद मरीज की बिगड़ी तबीयत, मौत के बाद परिजनों ने काटा बवाल - मरीज की मौत के बाद हंगामा

बेतिया में ऑपरेशन के बाद मरीज की तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने क्लीनिक में जमकर बवाल (Uproar after patient death in Bettiah) काटा. घटना की जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. मामले को शांत कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बेतिया
बेतिया
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 4:17 PM IST

बेतिया में हंगामा.

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में एक ऑपरेशन के बाद एक मरीज की मौत होने का मामला सामने (Death after operation in Bettiah) आया है. मृतक के परिजनों ने क्लीनिक में जमकर बवाल काटा. आक्रोशित परिजन मृतक का शव क्लीनिक के बाहर रख कर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान क्लीनिक के बाहर अफरा-तफरी मच गयी. हंगामे की जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. मामले को शांत कराया.

इसे भी पढ़ेंः Bettiah News: अवैध क्लीनिक में महिला की मौत, परिजनों ने काटा बवाल

'क्लीनिक के बाहर हंगामा करने की सूचना मिली थी. मृतक के परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे है. लेकिन, परिजनों के द्वारा अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. परिजनों के द्वारा अगर आवेदन मिलेगा तो उसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी'- राकेश कुमार भास्कर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

क्या है मामला: घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र चेक पोस्ट की है. मृतक के परिजन ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे मरीज को डॉक्टर अविनाश की क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद मरीज का ऑपरेशन हुआ. ऑपरेशन के बाद डॉ. अविनाश ने मरीज को घर जाने को कहा. लेकिन, घर पहुंचते ही मरीज की तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर और कंपाउंडर से संपर्क साधा. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला और देखते ही देखते मरीज की मौत हो गई.

मची अफरा-तफरीः जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने मृतक का शव लेकर निजी क्लीनिक पहुंचे. क्लीनिक के बाहर शव रख रख कर प्रदर्शन व हंगामा करने लगे. हंगामे की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि परिजनों के द्वारा अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. परिजनों के द्वारा अगर आवेदन मिलेगा तो उसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बेतिया में हंगामा.

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में एक ऑपरेशन के बाद एक मरीज की मौत होने का मामला सामने (Death after operation in Bettiah) आया है. मृतक के परिजनों ने क्लीनिक में जमकर बवाल काटा. आक्रोशित परिजन मृतक का शव क्लीनिक के बाहर रख कर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान क्लीनिक के बाहर अफरा-तफरी मच गयी. हंगामे की जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. मामले को शांत कराया.

इसे भी पढ़ेंः Bettiah News: अवैध क्लीनिक में महिला की मौत, परिजनों ने काटा बवाल

'क्लीनिक के बाहर हंगामा करने की सूचना मिली थी. मृतक के परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे है. लेकिन, परिजनों के द्वारा अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. परिजनों के द्वारा अगर आवेदन मिलेगा तो उसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी'- राकेश कुमार भास्कर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

क्या है मामला: घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र चेक पोस्ट की है. मृतक के परिजन ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे मरीज को डॉक्टर अविनाश की क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद मरीज का ऑपरेशन हुआ. ऑपरेशन के बाद डॉ. अविनाश ने मरीज को घर जाने को कहा. लेकिन, घर पहुंचते ही मरीज की तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर और कंपाउंडर से संपर्क साधा. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला और देखते ही देखते मरीज की मौत हो गई.

मची अफरा-तफरीः जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने मृतक का शव लेकर निजी क्लीनिक पहुंचे. क्लीनिक के बाहर शव रख रख कर प्रदर्शन व हंगामा करने लगे. हंगामे की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि परिजनों के द्वारा अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. परिजनों के द्वारा अगर आवेदन मिलेगा तो उसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.