बेतिया: जिले में जनभागीदार बढ़ाने और लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन तमाम तरीके अपना रहा है. इसी क्रम में प्रधान डाकघर बेतिया में स्वीप के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में डीडीसी ने चिट्ठी पत्रों के माध्यम से लोगों को मतदान की तिथि याद दिलाने की पहल शुरू की है. ज्ञात हो कि जिले में वोटिंग 12 मई को होनी है.
उप विकास आयुक्त पश्चिमी चंपारण रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह ने कहा कि मतदान करना सबसे बड़ा दान है. लोकतंत्र की मजबूती के लिए हम सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि आज से चिट्ठी पत्र पर मतदान का संदेश वाला मुहर लगाकर घर-घर तक पहुंचाया जाएगा.
मौके पर बोले डाक अधीक्षक
वहीं इस अवसर पर डाक अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने डाक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए वोटिंग की अपील की. कहा कि वे स्वयं तो मतदान अवश्य करें और अन्य लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें. इस अवसर पर स्वीप कोर कमेटी के सदस्य मेरी एडलीन ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का अधिकार और कर्तव्य है. देश के इस महापर्व में सभी वोटर अवश्य शामिल हो.
क्या अंकित है मुहर में
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, डाक अधीक्षक एवं अतिथियों द्वारा डाकघर में चिट्ठी पत्रों पर मतदाता जागरूकता के लिए तैयार किया गया मुहर छापा गया. इसमें विभिन्न स्लोगन जैसे मतदान मेरा अधिकार, मतदान मेरी जिम्मेवारी, कोई मतदाता ना छूटे, 12 मई को मतदान अवश्य करें आदि शामिल हैं.