बेतिया: नगर पुलिस ने सोआबाबू चौक के समीप लॉटरी का धंधा करने वाले दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों में पुरानी गुदरी के कुंदन सिंह और इलमराम चौक के बैद्यनाथ प्रसाद शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए किया नामांकन
गश्ती पर निकले जमादार को मिली लॉटरी के कारोबार की जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार जमादार पारस कुमार गश्ती पर निकले थे. इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि सोआबाबू चौक के समीप लॉटरी का अवैध धंधा संचालित किया जा रहा है. सूचना के आधार पर उन्होंने छापेमारी की तो बैद्यनाथ और कुंदन सिंह मौके से पकड़े गए. उक्त दोनों आरोपी के पास से लॉट्री और पैसा बरामद हुआ.
यह भी पढ़ें: लोहिया पथचक्र का दूसरा फ्लैंक बनने से स्पीड बढ़ी, जाम से भी राहत
गैम्बलिंग एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज
वहीं, इस मामले में जमादार की शिकायत पर धोखाधड़ी और गैम्बलिंग एक्ट में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया. सूत्रों की मानें तो बेतिया में मीना बाजार, हॉस्पिटल रोड समेत चावल मंडी में धड़ल्ले से लॉटरी का कारोबार चलता है.