पश्चिम चंपारण: जिले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में पुलिस ने राजनीतिक पार्टी का झंडा लगाकर घूम रहे दो वाहनों को जब्त किया है. पूछताछ में संतोषप्रद जवाब न मिलने पर वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है.
मामले में पकड़ी ढाला चेक पोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी प्रवीण कुमार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है. पूछताछ के दौरान दोनों वाहन चालकों द्वारा कोई भी संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया. साथ ही वाहन पर झंडा लगाने का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. ऐसे में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए दोनों वाहनों को जब्त किया गया है.
वाहन जब्त कर प्राथमिकी दर्ज
इस मामले में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि पकड़ी ढाला चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगा पाया गया. वहीं बोलेरो गाड़ी पर कांग्रेस पार्टी का झंडा लगा पाया गया. दोनों वाहनों को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई.