बेतिया: बिहार के बेतिया में एसएसबी के जवानों को बड़ी सफलता (Ganja smuggling in Bettiah) मिली है. एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर की गिरफ्तारी इंडो-नेपाल बॉर्डर से की गई है. दोनों तस्कर के पास से एसएसबी ने 22 केजी गांजा बरामद किया है. गांजा की कीमत आठ लाख 80 हजार बताई जा रही हैं. एसएसबी ने पिलर संख्या 429 के समीप गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें : Charas Smuggling : नेपाल के रास्ते बिहार पहुंचा, UP-पंजाब-हरियाणा में होनी थी सप्लाई
बोरा में भरकर ले जा रहे थे गांजा: एसएसबी के 44 वीं बटालियन के पचरौता बीओपी में तैनात इंस्पेक्टर हिमांशु शेखर ने बताया की अहले सुबह नाका के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति पिलर संख्या 429 के समीप से माथे पर बोरा लिए आते दिखाई दिये. एसएसबी जवानों को देखते ही तस्कर बोरा फेंक कर भागने लगे. एसएसबी जवानों ने खदेड़ कर दोनों तस्कर को पकड़ लिया. जब फेंक गये बोरे की तलाशी ली गई तो वाटर प्रूफ पैकेट में रखे 22 किलो गांजा पाया गया.
"सुबह नाका के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति पिलर संख्या 429 के समीप से माथे पर बोरा लिए आते दिखाई दिये. एसएसबी जवानों को देखते ही तस्कर बोरा फेंक कर भागने लगे. एसएसबी जवानों ने खदेड़ कर दोनों तस्कर को पकड़ लिया. एसएसबी ने 22 केजी गांजा बरामद किया है. गांजा की कीमत आठ लाख 80 हजार बताई जा रही हैं." -हिमांशु शेखर, इंस्पेक्टर
ड्रग तस्करों में हड़कंप : एसएसबी के 44 वीं बटालियन त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से दोनों तस्करों को पकड़ लिया गया. तस्करों की पहचान धनहा थाना क्षेत्र के मुसहरी टोला निवासी गामा यादव और दुसरा भितहा थाना क्षेत्र के अहीर टोला निवासी गेना यादव के रूप में की गई हैं. वहीं गिरफ्तार एसएसबी ने दोनों तस्करों को और बरामद गांजा को भंगहा थाना को सुपुर्द कर दिया है. एसएसबी की इस कार्रवाई से ड्रग तस्करों में हड़कंप मच गया है.