बेतिया: बसंत टोला के समीप कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है. मृतक की पहचान नरकटियागंज थाना क्षेत्र के शेख भूसकी निवासी अवध यादव और डुमरी मधुबनी रामनगर के राकेश यादव के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर पहुंची कालीबाग ओपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मृतक राकेश यादव के रिश्तेदार चौतरवा के पारस यादव ने बताया कि मृतकों के एक संबंधी मंडलकारा में बंद है. बुधवार को कोर्ट से उनका बेल हुआ था. दोनों भी बेल रिलीज का कागजात लेकर कारा की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने ठोकर मार दी. जिससे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दूसरे की मौत अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हो गई.
ये भी पढ़ें- बेतिया में बाइक और ऑटो में जोरदार टक्कर, 1 घायल
घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए. कुछ लोगों ने कार में सवार युवकों की पिटाई भी की. कालीबाग ओपी प्रभारी रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि कार व बाइक को जब्त कर लिया गया है. कार में सवार दो युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.