बेतिया: बिहार के बेतिया (Bettiah) में भीषण आग लगने से दो घर जलकर (House Burnt) राख हो गए. इसके साथ ही लाखों की संपत्ति भी जल गई. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना मझौलिया थाना क्षेत्र (Majholia Police Station) के नौतन खुर्द पंचायत के वार्ड नंबर-8 निवासी लालबाबू के घर की है.
इसे भी पढ़ें: बेतिया: आग लगने से चार घर जलकर राख, लाखों का नुकसान
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घर में सभी लोग सोए हुए थे. तभी रात में अचानक आग लग गई. आग लगने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घरवाले कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: आगलगी की घटना में 10 घर जलकर हुआ राख,लाखों की सम्पत्ति जली
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गृह स्वामी लालबाबू ने बताया कि घर में रखा कोई सामान नहीं बचा. सब कुछ जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं, आग की सूचना पर अंचलाधिकारी ने कर्मचारी को जांच के लिए भेज दिया है. जिससे आग में हुए नुकसान का आंकलन किया जा सके.