बेतिया: जिले के साठी थाना अंतर्गत भेड़िहारी पंचायत के वार्ड नंबर-8 में सेविका सहायिका बहाली को लेकर जमकर मारपीट हुई है. दो पक्षों में जमकर लात- घुसे, लाठी- डंडे चले हैं. इस घटना में दर्जनों लोग घायल बताये जा रहे हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- नालंदा: कोचिंग संचालक पर बम से जानलेवा हमला, 2 लोग गंभीर रूप से घायल
सेविका सहायिका बहाली को लेकर मारपीट
बताया जा रहा है कि भेड़िहारी पंचायत के वार्ड नंबर-8 में बुधवार को सेविका सहायिका की बहाली होने वाली थी. मौके पर साठी थाना लौरिया बीडीओ भी मौजूद थे. एलएस पिंकी कुमारी चयन करने पहुंची थी. बहाली रद्द होने पर दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए. लौरिया बीडीओ और एलएस पिंकी कुमारी जैसे ही मारपीट शुरू होते ही वहां से भाग निकले.
मौके से भागी पुलिस
वहीं, इस दौरान पुलिस खामोश रहकर तमाशा देख रह थी और पुलिस की मौजूदगी में काफी देर तक जमकर मारपीट होती रही. बाद में पुलिस भी घटनास्थल से खिसकने में समझदारी दिखाई और पुलिस भी धीरे से निकल गई.