बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले में बुधवार दोपहर को 8 और 12 साल की दो लड़कियों की मौत पोखर में डूबने के चलते हो गई. घटना नौतन थाना (Nautan Police Station) क्षेत्र के सनसरैया गांव की है. मृतकों की पहचान अखिलेश कुमार की बेटी वर्षा कुमारी और जोखू प्रसाद की बेटी ज्योति कुमारी के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- Chapra News: दोस्त को बचाने के लिए 2 दोस्तों ने लगाई नदी में छलांग, तीनों की हुई मौत
वर्षा और ज्योति नहाने के लिए छठ घाट पोखर गईं थी. नहाने के दौरान ही एक लड़की गहरे पानी में चली गई. उसे बचाने की कोशिश में दूसरी बच्ची भी डूब गई. दोनों बच्चियों को डूबता देख पोखर के पास मौजूद लोगों ने शोर मचाया. चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग दौड़े और बच्चियों की तलाश शुरू की गई.
घटना की सूचना मिलने पर नौतन थाना की पुलिस और अंचलाधिकारी भास्कर मौके पर पहुंचे. गांव के लोगों ने अपने स्तर से काफी देर तक बच्चियों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद एसडीआरएफ (SDRF) की टीम को सूचना दी गई. एसडीआरएफ के जवान बोट लेकर पहुंचे और दोनों लड़कियों के शव की तलाश की गई. काफी मशक्कत के बाद पोखर से दोनों शव को बाहर निकाला गया.
शव बाहर आते ही परिजनों में चित्कार मच गया. पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया (Government Medical College Bettiah) भेज दिया. घटना को लेकर दोनों पीड़ित परिवारों में शोक है. अंचलाधिकारी ने मृतक बच्चियों के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें- मधुबनी: विश्वामित्र आश्रम में आग... फायरिंग, क्या महंथ को मारने आए थे अपराधी?