बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के तराई इलाके में लगातार डूबने की घटना को लेकर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. आए दिन बाढ़ के पानी में डूबने की वजह से लोगों की मौत हो रही है. इसी क्रम में गुरुवार को ठकराहा प्रखंड के मोतीपुर गांव में 2 बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गांव से 5 बच्चियां चारा काटने गई था. जिनमें से दो की डूबने से मौत हो गई.
चारा लाते समय डूबी
मोतीपुर पंचायत के मुखिया सुरेंद्र यादव ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के पीछे सरेह में लड़कियां चारा काटने गई थी. दो लड़कियों के ज्यादा गहराई में चले जाने के कारण दोनो की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मोतीपुर गांव निवासी लालू यादव की 15 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी और परमानंद यादव की 16 वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी की मौत हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के चारों तरफ पानी लगा हुआ है. मजबूरन लोग पानी से होकर पशुओं के चारा के लिए जा रहे हैं. लेकिन सरकार और जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पर ठकराहा थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, स्थानीय पंचायत समिति सदस्य अर्थराज यादव ने सरकार से इन बच्चियों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है.