ETV Bharat / state

बेतिया में नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, खेत घूमने गई थी दोनों लड़कियां - Paschim Champaran News

बेतिया के नौतन प्रखंड क्षेत्र में चंद्रावत नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी. दोनों किशोरी नदी किनारे स्थित खेत में घूमने गयी थीं. इसी दौरान हादसा हो गया. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया में नदी में डूबने से दो की मौत
बेतिया में नदी में डूबने से दो की मौत
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 5:49 PM IST

बेतिया: पश्चिम चम्पारण (West Champaran) जिले के नौतन प्रखंड (Nautan Block) के दक्षिण तेल्हुआ पंचायत में बनवा टोली गांव स्थित चंद्रावत नदी (Chandravat River) में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई. दोनों लड़कियों की पहचान बनवा टोला गांव के संदीप सिंह की पुत्री पल्वी कुमारी (11 वर्ष) और जितेन्द्र सिंह की पुत्री सोलानी कुमारी (8 वर्ष) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:नहर में पूजन सामग्री का विसर्जन कर रही थी लड़की, तभी.. पैर फिसला और डूबकर हो गई मौत

मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों लड़कियां चंद्रावत नदी के किनारे खेत में घूमने गई थीं. इसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरीं. जिससे डूबने से दोनों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों बच्चियों के शव को नदी से बाहर निकाला गया.

देखें ये वीडियो

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद नौतन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

वहीं इस घटना के संबंध में नौतन सीओ भास्कर ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से दो बच्चियों के नदी में डूबने की सूचना मिली है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि रविवार को ही पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में पूजन सामग्री का विसर्जन करने के दौरान नहर में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची के डूबने की सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर शव की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें:बेतिया: नदी में डूबने से मां और बेटी की मौत

बेतिया: पश्चिम चम्पारण (West Champaran) जिले के नौतन प्रखंड (Nautan Block) के दक्षिण तेल्हुआ पंचायत में बनवा टोली गांव स्थित चंद्रावत नदी (Chandravat River) में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई. दोनों लड़कियों की पहचान बनवा टोला गांव के संदीप सिंह की पुत्री पल्वी कुमारी (11 वर्ष) और जितेन्द्र सिंह की पुत्री सोलानी कुमारी (8 वर्ष) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:नहर में पूजन सामग्री का विसर्जन कर रही थी लड़की, तभी.. पैर फिसला और डूबकर हो गई मौत

मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों लड़कियां चंद्रावत नदी के किनारे खेत में घूमने गई थीं. इसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरीं. जिससे डूबने से दोनों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों बच्चियों के शव को नदी से बाहर निकाला गया.

देखें ये वीडियो

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद नौतन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

वहीं इस घटना के संबंध में नौतन सीओ भास्कर ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से दो बच्चियों के नदी में डूबने की सूचना मिली है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि रविवार को ही पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में पूजन सामग्री का विसर्जन करने के दौरान नहर में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची के डूबने की सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर शव की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें:बेतिया: नदी में डूबने से मां और बेटी की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.