पश्चिमी चंपारण: जिला मुख्यालय बेतिया में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 3 साल का एक मासूम जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. बच्चे की हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है. ये घटना नरकटियागंज बीडीओ की वाहन से टक्कर होने के कारण घटित हुई है.
बता दें कि घटना NH-727 लौरिया-बेतिया मेन रोड़ पर जिनवलिया ढेंगी टोला के पास घटित हुई है. जहां बाइक पर सवार पति-पत्नी और उसके साथ 3 साल का पुत्र को नरकटियागंज बीडीओ की वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना में घटनास्थल पर ही युवक अशफाक की मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. मृतक पति-पत्नी रामनगर के धोकरहा के रहने वाले हैं.
आरोपी बीडीओ पर होगी कार्रवाई- एसआई
बताया जाता है कि जब ये एक्सीडेंट हुई उस समय नरकटियागंज के बीडीओ गाड़ी में ही मौजूद थे. घटना के बाद मौके से वाहन चालक और बीडीओ फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. इस मामले को लेकर एसआई, सुधीर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने घायलों को बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज लेकर आई. जहां डॉक्टर ने पति को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पत्नी की मौत इलाज के दौरान हो गई. बीडीओ की गाड़ी जब्त कर ली गई है. इस पर कार्रवाई की जाएगी.