बेतिया: जिले के सहोदरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के समीप चारा चर रहें मवेशियों की झुंड पर बाघ ने हमला कर दिया. जिसमें करने से दो मवेशी बुरी तरह से घायल हो गए हैं. वहीं चरवाहा किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा. वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग कि टीम मौके पर पहुंचकर घायल मवेशियों की दवा कराने में जुट गई हैं.
बाघ ने गाय पर किया हमला
इस घटना के संबंध में किसान रामानंद यादव ने बताया कि बुधवार की सुबह गांव के बगल सरेह में वे अपने मवेशियों को चरा रहें थे. इस दौरान जंगल से निकलकर बाघ ने एक गाय पर अचानक हमला कर दिया. इससे गाय बुरी तरह जख्मी हो गई है. गाय के गर्दन पर भारी जख्म हो गया है.
दोबारा भैंस पर हमला
मवेशियों को चरा रहें रामसुरत महतो के भैंस पर पुनः दुबारा बाघ ने हमला कर दिया है. इससे उनकी भैंस भी घायल हो गई है. इस तरह के बाघ के हमले से स्थानीय लोग डरे और सहमें हुए हैं. हालांकि वन विभाग के माध्यम से जंगल के आसपास नहीं जाने की हिदायत दी गई है.
बंगाल टाईगर ने किया हमला
फॉरेस्टर सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जख्म देखने से लगता है कि बंगाल टाईगर के माध्यम से हमला किया गया है. फर्स्ट एड़ के तहत गाय का इलाज कराया जा रहा है. वहीं आवेदन मिलने पर किसान को क्षतिपूर्ति के लिए अनुदान दिलाया जाएगा. फॉरेस्टर ने लोगों को जंगल के ओर नहीं जाने और दूसरें तरफ मवेशियों को चराने का सलाह दिया है. उन्होंने कहा कि इस जंगल में बाघों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं.